script200 करोड़ से बनेगा कैंसर अस्पताल, बागेश्वर धाम में बालाजी दर्शन के बाद पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन | Bageshwar Dham Cancer Hospital bhoomi pujan program pm modi dhirendra shastri | Patrika News
छतरपुर

200 करोड़ से बनेगा कैंसर अस्पताल, बागेश्वर धाम में बालाजी दर्शन के बाद पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन

Bageshwar Dham Cancer Hospital: कल 23 फरवरी को पहली बार पीएम मोदी आएंगे बागेश्वर धाम, बालाजी के दर्शन के बाद करेंगे भूमि पूजन, 200 करोड़ के खर्च से तैयार होने वाले कैंसर अस्पताल की रखेंगे नींव, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा पूरा बुंदेलखंड उत्साहित ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार, यहा जानें बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं, तस्वीरों में देखें कैसा दिखेगा?

छतरपुरFeb 22, 2025 / 03:14 pm

Sanjana Kumar

Bageshwar Dham Cancer Hospital

Bageshwar Dham Cancer Hospital पीएम मोदी पहली बार आ रहे बागेश्वर धाम, GIS से पहले देंगे राहत भरी सौगात.

Bageshwar Dham Cancer Hospital: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) से पहले मध्य प्रदेश के साथ देश को भी राहत भरी बड़ी सौगात मिलने जा रही है। छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पास कैंसर अस्पताल की नींव रखी जाएगी और 23 फरवरी 2025, रविवार का दिन इतिहास में दर्ज हो जाएगा। इसके भूमि पूजन के लिए बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद पीएम मोदी को आमंत्रण दिया कि वे आएं और कैंसर हॉस्पिटल का भूमि पूजन कर नींव रखें।
ऐसा पहला मौका होगा कि पीएम मोदी छतरपुर के बागेश्वर धाम आ रहे हैं। कैंसर हॉस्पिटल को लेकर खुद धीरेंद्र शास्त्री इतने उत्साहित हैं कि वे खुद व्यवस्थाओं का जायजा लेते नजर आए। इस खास मौके के लिए उन्होंने जन-जन को शामिल होने का निमंत्रण दिया है। निमंत्रण की ये पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर भी की है।

पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन, रखेंगे नींव

PM Modi

बता दें कि छतरपुर के बागेश्वर धाम में कल रविवार को पीएम मोदी कैंसर हॉस्पिटल के लिए भूमि पूजन कर उसकी नींव रखेंगे। धीरेंद्र शास्त्री के मुताबिक पीएम मोदी सबसे पहले बागेश्वर धाम बालाजी के दर्शन करेंगे। इसके बाद भूमि पूजन करेेंगे।

3 लाख वर्ग स्क्वायर फीट में लगे टैंट, 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद


कैंसर हॉस्पिटल को लेकर उत्साहित बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि 23 फरवरी के ऐतिहासिक क्षण का हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भूमिपूजन के कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां 3 लाख वर्ग स्क्वायर फीट में टैंट लगाया गया है। 6-7 जगह पर पार्किंग, तो 20 जगह पानी की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने-जाने वालों के लिए 4 मुख्य दरवाजों से एंट्री की व्यवस्था की गई है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि यहां करीब 80 हजार से एक लाख लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है।

24 घंटे भंडारे का आयोजन

कार्यक्रम के दौरान 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था रहेगी। बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ये व्यवस्था संभालेगी। हंसते हुए बागेश्वर धाम ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के को भंडारे की थाली में रसगुल्ला भी मिलेगा।

यहां जानें बागेश्वर धाम में बन रहे कैंसर हॉस्पिटल के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं…

Bageshwar Dham Cancer Hospital Model
  • 200 करोड़ से होगा कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण
  • शुरुआत में 100 बेड की होगी व्यवस्था
Bageshwar Dham Cancer Hospital
  • चार चरणों में पूरा होगा अस्पताल का प्रोजेक्ट
  • 25 एकड़ के विशाल क्षेत्र में होगा निर्माण
Bageshwar Dham Cancer hospital
  • मेदांता ग्रुप और बागेश्वर धाम जन सेवा समिति के साथ मिलकर करेंगे अस्पताल का संचालन
  • भविष्य में मेडिकल कॉलेज के रूप में किया जाएगा विकसित

Bageshwar Dham Cancer Hospital

  • बुंदेलखंड के 17 जिलों को मिलेगा बडा़ लाभ
  • गरीबों मरीजों को बड़ी राहत
Bageshwar Dham Cancer Hospital
  • महानगरों में इधर-उधर भटकने से कैंसर मरीजों को मिलेगी मुक्ति
  • इलाज में लाखों रुपए खर्च की टेंशन भी दूर

सीएम मोहन यादव ने बताया मंदिर

बता दें कि सीएम मोहन यादव ने बागेश्वर धाम में बनने जा रहे कैंसर अस्पताल को एक मंदिर कहा है। सीएम ने कहा कि ये अस्पताल गरीबों की सेवा के मंदिर की तरह होगा। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सहयोग देने की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि जब वे कैंसर अस्पताल की बात करते हैं, तो गरीबों की सेवा की बात कर रहे होते हैं। ऐसे में उन्हें सहयोग मिलना चाहिए। बता दें कि इससे पहले सीएम धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दिए गए विपक्ष के विवादित बयान का विरोध भी जता चुके हैं।

पहली बार किसी मंदिर में होगा अस्पताल


भारत के इतिहास में मंदिर से शिक्षा का कार्य बहुत हुआ और औषधियों का कार्य बहुत हुआ। अब नवाचार होने जा रहा है कि पहली बार किसी मंदिर में अस्पताल होगा। विश्व के लोकप्रिय नेता हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सान्निध्य में इस अस्पताल के निर्माण के शुभारंभ के लिए भूमिपूजन कर इसकी नींव रखेंगे।

Hindi News / Chhatarpur / 200 करोड़ से बनेगा कैंसर अस्पताल, बागेश्वर धाम में बालाजी दर्शन के बाद पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन

ट्रेंडिंग वीडियो