अंबिकापुर. लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामडीह में गुरुवार की देर रात एक युवक ने अपने पिता की नृशंस हत्या कर दी और फरार हो गया। हत्या (Father murder) करने के बाद उसने अपने छोटे भाई को कॉल कर कहा कि पापा को मारकर खत्म कर दिया हूं। सूचना मिलते ही छोटे व मझले भाई घर पहुंचे तो देखा कि पिता मृत हालत में पड़ा है। उसके सिर, चेहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं तथा दोनों पैर भी टूटे थे। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जामडीह निवासी हरिहर साय चौहान 50 वर्ष (Father murder) अपने बड़े बेटे अशोक चौहान 27 वर्ष के साथ रह रहा था। उसकी पत्नी पिछले 1 साल से मायके में है। वहीं मझला बेटा संतोष, बहू सोनमतिया व छोटा बेटा आशुतोष चौहान 18 वर्ष पिछले 2 माह से अंबिकापुर में रहकर मजदूरी करते हैं।
Dead body शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे अशोक ने आशुतोष के मोबाइल पर कॉल कर कहा कि उसने पिता की हत्या कर दी है। जब आशुतोष ने पूछा कि क्यों हत्या (Father murder) की? इस पर उसने कहा कि पापा ने उसके वेल्डिंग मशीन तोड़ दी थी। इसके बाद उसने मोबाइल कट कर दिया।
सूचना मिलते ही आशुतोष अपने मझले भाई व भाभी के साथ गांव पहुंचा। यहां दरवाजा बाहर से बंद था। दरवाजा खोलकर तीनों भीतर गए तो पिता का शव (Father murder) चादर से ढका हुआ था।
चादर हटाकर उन्होंने देखा तो सिर व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे तथा पास में ही खून लगा डंडा, लोहे का पाइप व टूटी हुई टांगी पड़ी थी। इससे उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि डंडे, पाइप व टांगी से मारकर पिता की हत्या की गई है।
आशुतोष ने मामले (Father murder) की सूचना लुंड्रा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई एसआर साहू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।
पीएम पश्चात शव परिजन को सौंप दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के आरोपी पुत्र अशोक के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत अपराध दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
Hindi News / Ambikapur / Father murder: बेटे ने की पिता की नृशंस हत्या, फिर छोटे भाई को कॉल कर कहा- पापा को मारकर खत्म कर दिया हूं…