scriptGirl suicide case: प्रेमिका के मंगेतर को भेज दिया अपने साथ वाली फोटो, टेंशन में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार | Girl suicide case: girl committed suicide, boyfriend arrested | Patrika News
अंबिकापुर

Girl suicide case: प्रेमिका के मंगेतर को भेज दिया अपने साथ वाली फोटो, टेंशन में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

Girl suicide case: फोटो भेजने की बात पता चलते ही युवती रहने लगी तनाव में, टूटने के कगार पर पहुंच गई शादी, क्षुब्ध होकर उठा लिया घातक कदम

अंबिकापुरApr 27, 2025 / 03:09 pm

rampravesh vishwakarma

Girl suicide case: प्रेमिका के मंगेतर को भेज दिया अपने साथ वाली फोटो, टेंशन में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

Boyfriend arrested in girlfriend committed suicide case

अंबिकापुर। एक युवती की शादी तय हो चुकी थी। इसी बीच उसके प्रेमी ने युवती के मंगेतर को अपने साथ ली गई तस्वीर उसके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दिया। मंगेतर ने फोटो देख युवती से पूछताछ की। दोनों की शादी टूटने की कगार पर पहुंच गई। इस बात से तनाव में रह रही युवती ने 3 अप्रैल को कुएं में कूदकर आत्महत्या (Girl suicide case) कर ली थी। युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच पश्चात रविवार को उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

संबंधित खबरें

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पनसरा निवासी संगीता कन्नौजिया की शादी चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से होने वाली थी। यह बात जब उसके प्रेमी बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा को पता चली तो उसने युवती (Girl suicide case) के मंगेतर के व्हाट्सएप पर अपने साथ ली गई फोटो भेज दी।
मंगेतर ने फोटो देख युवती के सामने आपत्ति जताई, उनकी शादी भी टूटने की कगार पर आ गई थी। इसी बीच 3 अप्रैल को युवती ने गांव के ही राजेश्वर पटेल के खेत में स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या (Girl suicide case) कर ली थी। मामले की रिपोर्ट युवती के परिजनों ने चौकी में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें

Gangrape and murder: 8वीं की छात्रा से गैंगरेप के बाद हत्या, जंगल में बिना कपड़ों के मिली लाश, धारदार हथियार से रेता गला

Girl suicide case: 23 दिन बाद आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

युवती द्वारा आत्महत्या (Girl suicide case) कर लिए जाने की वजह की जांच पुलिस ने की। इस बीच पता चला कि बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा ने युवती के मंगेतर को कुछ फोटो भेजे थे।
इस वजह से उनकी शादी टूटने वाली थी। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने आत्महत्या (Girl suicide case) कर ली थी। इस मामले में वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने रविवार को आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Girl suicide case: प्रेमिका के मंगेतर को भेज दिया अपने साथ वाली फोटो, टेंशन में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो