scriptTheft in house: बुजुर्ग महिला ने मजदूरी कर नातिन की शादी के लिए रखे थे 1.50 लाख रुपए, 3 युवकों ने कर ली चोरी | Theft in house: 3 thieves arrested in 1.50 lakh theft case | Patrika News
अंबिकापुर

Theft in house: बुजुर्ग महिला ने मजदूरी कर नातिन की शादी के लिए रखे थे 1.50 लाख रुपए, 3 युवकों ने कर ली चोरी

Theft in house: घर में ताला बंद कर चली गई थी मजदूरी करने, इसी दौरान आरोपियों ने कर ली थी चोरी, पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने युवकों को घर से निकलते देखा था

अंबिकापुरApr 27, 2025 / 09:01 pm

rampravesh vishwakarma

Theft in house: बुजुर्ग महिला ने मजदूरी कर नातिन की शादी के लिए रखे थे 1.50 लाख रुपए, 3 युवकों ने कर ली चोरी

3 thieves arrested

अंबिकापुर. गांधीनगर पुलिस ने रविवार को चोरी के मामले (Theft in house) में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोहल्ले में ही एक वृद्धा के सूने मकान में घुसकर डेढ़ लाख रुपए व अन्य सामान की चोरी कर ली थी। बुजुर्ग महिला ने मजदूरी कर अपनी नातिन की शादी के लिए ये रुपए रखे थे। मौका पाकर आरोपियों ने रुपए चोरी (Theft in house) कर लिए थे। पड़ोसियों ने बताया था कि उन्होंने मोहल्ले के ही 3 युवकों को उसके घर से निकलते देखा है। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।
गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर खुर्द निवासी बुजुर्ग महिला कदम ने 25 अपै्रल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 24 अपै्रल को घर में ताला बंद कर मजदूरी करने गई थी।
शाम को लौटी तो घर का ताला टूटा (Theft in house) था और अलमारी में रखे डेढ़ लाख रुपए नहीं थे। उक्त रुपए उसने अपनी नातिन की शादी के लिए जमा किए थे। मजदूरी से मिले रुपयों को वह शादी के खर्चे के लिए जमा करती आ रही थी।
यह भी पढ़ें

Girl suicide case: प्रेमिका के मंगेतर को भेज दिया अपने साथ वाली फोटो, टेंशन में युवती ने की आत्महत्या, प्रेमी गिरफ्तार

Theft in house: पड़ोसियों ने बताया किसने की चोरी

पड़ोसियों ने महिला को बताया कि उन्होंने मोहल्ले के ही सिमोन ऊर्फ कोन्दा, मुमताज अंसारी व दिपांशु लकड़ा घर से निकलते देखा था। इस पर बुजुर्ग महिला ने गांधीनगर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों (Theft in house) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है।

Hindi News / Ambikapur / Theft in house: बुजुर्ग महिला ने मजदूरी कर नातिन की शादी के लिए रखे थे 1.50 लाख रुपए, 3 युवकों ने कर ली चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो