बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पनसरा निवासी संगीता कन्नौजिया की शादी चलगली निवासी राजेश कुमार रजक से होने वाली थी। यह बात जब उसके प्रेमी बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा को पता चली तो उसने युवती (Girl suicide case) के मंगेतर के व्हाट्सएप पर अपने साथ ली गई फोटो भेज दी।
मंगेतर ने फोटो देख युवती के सामने आपत्ति जताई, उनकी शादी भी टूटने की कगार पर आ गई थी। इसी बीच 3 अप्रैल को युवती ने गांव के ही राजेश्वर पटेल के खेत में स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या (Girl suicide case) कर ली थी। मामले की रिपोर्ट युवती के परिजनों ने चौकी में दर्ज कराई थी।
Girl suicide case: 23 दिन बाद आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
युवती द्वारा आत्महत्या (Girl suicide case) कर लिए जाने की वजह की जांच पुलिस ने की। इस बीच पता चला कि बसंतपुर निवासी आशीष कुशवाहा ने युवती के मंगेतर को कुछ फोटो भेजे थे।
इस वजह से उनकी शादी टूटने वाली थी। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने आत्महत्या (Girl suicide case) कर ली थी। इस मामले में वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने रविवार को आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।