अंबिकापुर। शहर के संगम चौक के पास एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। युवक स्कूटी स्टार्ट करने के दौरान अचानक गिर पड़ा और समय पर मदद नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई। मौत की यह घटना (Heart attack live video) पास ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक की मौत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
35 वर्षीय युवक का नाम इंद्रजीत सिंह बाबरा है। वह ओल्ड बाबरा बस का संचालक था। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह चाबी लेकर स्कूटी स्टार्ट करने ही वाला था कि उसे अटैक (Heart attack live video) आया और वह पीछे की ओर गिर पड़ा।
Heart attack during starting scooty इस दौरान सडक़ पर लोगों की आवाजाही भी हो रही थी, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। घटना (Heart attack live video) शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है।
Heart attack live video: सीसीटीवी में कैद हुई घटना
युवक की मौत की घटना वहां लगे दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद (Heart attack live video) हो गई है। कुछ देर बाद लोगों ने देखा कि युवक गिरा पड़ा है तो वहां भीड़ जुट गई। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजन सदमे में हैं।
Hindi News / Ambikapur / Heart attack live video: स्कूटी स्टार्ट कर रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत का मंजर CCTV में कैद, आप भी देखें…