scriptHome guard recruitment: होमगार्ड के 2215 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन होगी परीक्षा | Home guard recruitment: Bumper recruitment for 2215 posts on Home Guard | Patrika News
अंबिकापुर

Home guard recruitment: होमगार्ड के 2215 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन होगी परीक्षा

Home guard recruitment: होमगार्ड विभाग में महिला एवं पुरुष नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई तक निर्धारित

अंबिकापुरApr 30, 2025 / 05:25 pm

rampravesh vishwakarma

Home guard recruitment:

Home guard vacancy

अंबिकापुर। नगर सेना के 2 हजार 215 पदों पर बंपर भर्ती (Home guard recruitment) निकली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई निर्धारित की गई है। वहीं 22 जून को परीक्षा होगी। विभाग द्वारा पात्र अभ्यर्थियों से व्यापमं के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने कहा गया है।
इस संबंध में संभागीय सेनानी नगर सेना ने बताया कि नगर सेना विभाग (Home guard recruitment) के 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है।
Home guard recruitment: होमगार्ड के 2215 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन होगी परीक्षा
Home guard
इसके लिए लिखित परीक्षा 22 जून 2025 को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) के द्वारा 4 संभाग रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अम्बिकापुर (Home guard recruitment) में संपादित की जाएगी।

यह भी पढ़ें


EPF and ESIC scam case: विद्युत विभाग के पूर्व सीई, एसई व ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, EPF व ESIC के 1.82 करोड़ रुपए का किया है गबन

Home guard recruitment: यहां करें आवेदन

संभागीय सेनानी (Home guard recruitment) ने बताया कि पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट एचवाईवाईपीएसM: //व्यापमंसीजी डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन (hyyps://vyapamcg.cgstate.gov.in) लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई की शाम 5 बजे तक है।

Hindi News / Ambikapur / Home guard recruitment: होमगार्ड के 2215 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मई है आवेदन की अंतिम तिथि, इस दिन होगी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो