scriptIvory smuggling: शहर में हो रही थी हाथी दांत की तस्करी, वन विभाग ने सौदा करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार | Ivory smuggling: Ivory was being smuggled in the city | Patrika News
अंबिकापुर

Ivory smuggling: शहर में हो रही थी हाथी दांत की तस्करी, वन विभाग ने सौदा करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ivory smuggling: शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के पास पहुंचे थे तस्कर व खरीदार, मुखबिर की सूचना के आधार पर वन अफसरों ने दबोचा

अंबिकापुरMay 22, 2025 / 06:49 pm

rampravesh vishwakarma

Ivory smugglers arrested

Ivory smugglers arrested by Forest team

अंबिकापुर। हाथी दांत की तस्करी (Ivory smuggling) करते वन विभाग के अफसरों ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक तस्कर व दूसरा खरीदार शामिल हैं। दोनों के पास से 2 नग हाथी दांत जब्त किया गया है। दोनों गुरुवार की रात अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप हाथी दांत का सौदा कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दांत बरामद किया। दोनों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
इस संबंध में अंबिकापुर वन विभाग की एसडीओ जैनी ग्रेस कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 21 मई की रात 8 बजे प्रतीक्षा बस स्टैंड अंबिकापुर के पास 2 नग हाथी दांत की तस्करी (Ivory smuggling) की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और सौदा करते हुए ग्राम धुरिया रमकोला निवासी जनकू एवं ग्राम हरिगंवा बलरामपुर निवासी विनोद वर्मा को दबोच लिया।
Ivory smuggling
Elephant ivory
टीम ने उनके पास से 2 नग हाथी दांत (Ivory smuggling) जब्त किया, जिसका वजन 4 किलो 660 ग्राम है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 39 (2) 44, 39 (3), 9, 51, 52, 48, 49ठ के तहत कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें: Sky lightning: आकाशीय बिजली गिरने से चाचा-भतीजा समेत 3 की मौत, 4 घायल, 16 मवेशियों की भी मौत

Ivory smuggling: कार्रवाई में ये रहे शामिल

डीएफओ सरगुजा अभिषेक जोगावत के निर्देशन में आरोपियों (Ivory smuggling) को पकडऩे में डब्ल्यूसीसीबी सेंट्रल रीजन भोपाल के इनपुट पर डब्ल्यूसीसीबी एवं सरगुजा वनमण्डल तथा सूरजपुर वनमण्डल के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।
Ivory smuggling
2 smugglers arrested with ivory
कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी अंबिकापुर निखिल पैकरा, उप वनक्षेत्रपाल दिनेश टोप्पो, वनरक्षक नवीन प्रताप सिंह, महेन्द्र पाठक, अली अहमद अंसारी, संदीप किण्डो व सुभाष सिंह शामिल रहे।

Hindi News / Ambikapur / Ivory smuggling: शहर में हो रही थी हाथी दांत की तस्करी, वन विभाग ने सौदा करते 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो