scriptCG Crime: बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका, घटना के 7 साल बाद खुला राज | Son murdered and thrown in septic tank, secret revealed 7 years | Patrika News
धमतरी

CG Crime: बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका, घटना के 7 साल बाद खुला राज

CG Crime: भोजन की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। इस दौरान राममिलन ने अपने बेटे का गला पकड़कर दीवार पर ठोक दिया और उसकी मौत हो गई।

धमतरीMay 21, 2025 / 08:40 am

Love Sonkar

CG Crime: बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका, घटना के 7 साल बाद खुला राज
CG Crime: भोयना के एक गोदाम स्थित सेप्टिक टैंक में 17 मई को मानव कंकाल मिला था। इस अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने 2 दिन में ही सुलझा ली। आरोपी कोई और नहीं मृतक का सौतेला पिता ही निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को एसपी सूरज सिंह परिहार ने इसका खुलासा किया। 17 मई को विभिन्न टुकड़ों में एक नरकंकाल मिला। यह कंकाल गांव के बंटी सोनी की थी।
यह भी पढ़ें: Crime News: 8 साल के लड़के से अप्राकृतिक कृत्य के बाद हत्या, पहाड़ पर मिली लाश, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। आखिरी बार नंदू के साथ उसके सौतेले पिता राममिलन गोड (62)को देखा गया था। पिता सबसे पहले शक के घेरे में आया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो 7 साल पुराने हत्या का खुलासा हुआ।
ये था मामला

आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि 7 साल पहले क्वार नवरात्र में वह घर मे अकेले था। पत्नी,बेटी पड़ोस घर मे थे। रात 10-11 बजे सौतेला बेटा नंदू सोनी घर पहुचा। भोजन की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ। इस दौरान राममिलन ने अपने बेटे का गला पकड़कर दीवार पर ठोक दिया और उसकी मौत हो गई। सुबह 4 बजे लाश को अकेले घसीटते हुए गोदाम में ले गया। यहां के सेप्टिक टैंक में शव को नायलोन की रस्सी से बांधकर फेंक दिया।

Hindi News / Dhamtari / CG Crime: बेटे की हत्या कर सेप्टिक टैंक में फेंका, घटना के 7 साल बाद खुला राज

ट्रेंडिंग वीडियो