scriptCG Accident: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, कार चालक की हो गई मौत | Major accident on National Highway | Patrika News
अंबिकापुर

CG Accident: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, कार चालक की हो गई मौत

CG Accident: अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 स्थित ग्राम लालमाटी के पास मंगलवार की शाम ट्रक व कार में सीधी टक्कर हो गई। कार सवार व्यक्ति अंबिकापुर की ओर से रघुनाथपुर की ओर जा रहा था।

अंबिकापुरMar 05, 2025 / 02:11 pm

Love Sonkar

CG Accident: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, कार चालक की हो गई मौत
CG Accident: ग्राम लालमाटी के पास मंगलवार की शाम को कार व ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और चालक की कार में ही मौत हो गई और शव फंस गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: 23 से 28 दिसंबर तक नेशनल हाईवे पर चलेगा विशेष अभियान, अब हैवी वाहन चालकों की होगी आंखों की जांच

अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 स्थित ग्राम लालमाटी के पास मंगलवार की शाम ट्रक व कार में सीधी टक्कर हो गई। कार सवार व्यक्ति अंबिकापुर की ओर से रघुनाथपुर की ओर जा रहा था। जबकि ट्रक रघुनाथपुर की ओर से अंबिकापुर की ओर आ रहा था। कार चालक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम लालमाटी के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई।
दुर्घटना इतनी भीषण था कि कार चालक वाहन में ही फंस गया और उसकी मौत हो गई। वहीं कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पुलिस ने काफी मशक्कत कर कार में फंसे शव को बाहर निकलवाया और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सका है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाकारी ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Ambikapur / CG Accident: नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, कार चालक की हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो