scriptMayor and councilor oath ceremony : CM की मौजूदगी में मेयर समेत नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण, शुद्धिकरण विवाद पर सीएम ने कही ये बातें… | Mayor and councilor oath ceremony: Mayor and newly elected councilors took oath in the presence of CM, CM said these things on purification dispute… | Patrika News
अंबिकापुर

Mayor and councilor oath ceremony : CM की मौजूदगी में मेयर समेत नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण, शुद्धिकरण विवाद पर सीएम ने कही ये बातें…

अंबिकापुर के हॉकी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में अंबिकापुर निगम के मेयर और पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण

अंबिकापुरMar 02, 2025 / 02:53 pm

rampravesh vishwakarma

Mayor and councilor oath ceremony : CM की मौजूदगी में मेयर समेत नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण, शुद्धिकरण विवाद पर सीएम ने कही ये बातें…
अंबिकापुर के हॉकी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में अंबिकापुर निगम के मेयर और पार्षदों का हुआ शपथ ग्रहण

अंबिकापुर। निगम के गंगाजल से शुद्धिकरण के विवादों के बीच नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों ने सीएम विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर सीएम ने सभी पार्षदों और मेयर को बधाई दी। शुद्धिकरण विवाद को लेकर उन्होंने कहा की किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले इष्ट देव की पूजा की जाती है। हिंदू रीति रिवाज में काम की शुरुआत गंगाजल से शुद्धिकरण कर किया जाता है। इसे विवाद का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

संबंधित खबरें

सीएम ने कहा कि मैं मेयर मंजूषा भगत और सभी निर्वाचित पार्षदों को बधाई देता हूं। जनता ने हमारी सरकार पर विश्वास जताया है। मुख्यमंत्री होने के नाते जनता को भरोसा दिलाता हूं कि मेयर और पार्षद जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर नगर निगम का विकास हमारी सरकार करेगी
Mayor and councilor oath ceremony : CM की मौजूदगी में मेयर समेत नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण, शुद्धिकरण विवाद पर सीएम ने कही ये बातें…

कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना

इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीते 5 सालों में अंबिकापुर का विकास नही किया। जनता के विश्वास पर कांग्रेस खरा नहीं उतरी, इसलिए कांग्रेस अपनी जगह पर पहुंच गई है।
Mayor and councilor oath ceremony : CM की मौजूदगी में मेयर समेत नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण, शुद्धिकरण विवाद पर सीएम ने कही ये बातें…

गंगाजल से शुद्धिकरण बयान पर कही ये बात

सीएम ने नवनिर्वाचित मेयर मंजूषा भगत के निगम के गंगाजल से शुद्धिकरण विवाद को लेकर कहा कि गंगाजल को लेकर विवाद की स्थिति नही बननी चाहिए। सभी को पता नये काम के शुरुआत से पहले गृह प्रवेश करते हैं। ईष्ट देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित करते हैं। हिंदुओं के रीति रिवाज में है कोई भी शुभ काम करने से पहले गंगाजल से शुद्धिकरण करना मान्यता है।
शपथ ग्रहण समारोह में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष भरत सिंह सिसोदिया, अखिलेश सोनी समेत काफी संख्या में भाजपा व कांग्रेस के नेता उपस्थित थे।

Hindi News / Ambikapur / Mayor and councilor oath ceremony : CM की मौजूदगी में मेयर समेत नवनिर्वाचित पार्षदों ने किया शपथ ग्रहण, शुद्धिकरण विवाद पर सीएम ने कही ये बातें…

ट्रेंडिंग वीडियो