scriptProtest in police station: Video: सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेसियों ने किया आजाक थाने का घेराव, जमकर की नारेबाजी | Protest in police station: Congressmen surrounded the AJK police station | Patrika News
अंबिकापुर

Protest in police station: Video: सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेसियों ने किया आजाक थाने का घेराव, जमकर की नारेबाजी

Protest in police station: डीडीसी महिला प्रत्याशी द्वारा भाजपा नेता पर एफआईआर दर्ज करने की की गई थी मांग, मंदिर में नहीं घुसने देने और अपशब्द कहने का है आरोप

अंबिकापुरFeb 14, 2025 / 02:29 pm

rampravesh vishwakarma

Protest in police station: Video: सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेसियों ने किया आजाक थाने का घेराव, जमकर की नारेबाजी

Congressmen surrounded police station

अंबिकापुर. कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों द्वारा दुव्र्यवहार किए जाने की शिकायत 11 फरवरी को आजाक थाने में की गई थी। मामले में एफआईआर दर्ज नहीं करने के विरोध (Protest in police station) में सर्व आदिवासी समाज व जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आजाक थाने का घेराव किया गया। इस दौरान थाना परिसर में उन्होंने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

संबंधित खबरें

सर्व आदिवासी समाज (Protest in police station) का कहना है कि 11 फरवरी को शहर से लगे ग्राम अजिरमा स्थित राधेकृष्ण मंदिर में प्रवेश के दौरान कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार सरिता पैकरा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह के साथ भाजपा समर्थकों द्वारा दुव्र्यवहार करते हुए जातिसूचक अपशब्द कहे गए थे।
वहीं मंदिर में प्रवेश करने से भी रोका गया था। घटना की शिकायत आदिम जाति कल्याण थाना अंबिकापुर में कर भाजपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Protest in police station) करने की मांग की गई थी। एफआईआर दर्ज नहीं करने की स्थिति में उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
Protest in police station: Video: सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेसियों ने किया आजाक थाने का घेराव, जमकर की नारेबाजी
Sarv Adivasi samaj and congressmen
इधर 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। इसके विरोध में शुक्रवार की दोपहर सर्व आदिवासी समाज ने आजाक थाने का घेराव किया।
यह भी पढ़ें

Political news: डीडीसी महिला प्रत्याशी से दुव्र्यवहार मामला: सर्व आदिवासी समाज कल करेगा आजाक थाने का घेराव

जिला कांग्रेस कमेटी भी प्रदर्शन में रही शामिल

सर्व आदिवासी समाज द्वारा आयोजित थाना घेराव कार्यक्रम में सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी भी शामिल रही। तय कार्यक्रम के अनुसार समाज के लोग व कांग्रेसी नेता डीसी रोड से पैदल नारेबाजी करते हुए आजाक थाना परिसर में पहुंचे।
Protest in police station: Video: सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेसियों ने किया आजाक थाने का घेराव, जमकर की नारेबाजी
Protest in police station
यहां उन्होंने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Protest in police station) करते हुए भाजपा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

यह भी पढ़ें

Illegal liquor seized: शराब के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग का छापा, 107 लीटर अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

Protest in police station: भारी संख्या में पुलिस जवान रहे तैनात

सर्व आदिवासी समाज द्वारा थाना घेराव की सूचना एक दिन पहले ही पुलिस को दे दी गई थी। इसे लेकर पुलिस विभाग द्वारा पूरी तैयारी की गई थी। पहले से ही थाने में काफी संख्या में पुलिस बल (Protest in police station) की मौजूदगी रही। आंदोलनकारियों ने आजाक थाने के सामने बैठकर जमकर प्रदर्शन किया।

Hindi News / Ambikapur / Protest in police station: Video: सर्व आदिवासी समाज व कांग्रेसियों ने किया आजाक थाने का घेराव, जमकर की नारेबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो