scriptRoad accident: नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा गंभीर | Road accident: Tractor hits 2 friends, 1 died | Patrika News
अंबिकापुर

Road accident: नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

Road accident: अंबिकापुर-नेशनल हाइवे पर घर लौटने के दौरान 2 युवक हुए सडक़ हादसे का शिकार, पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दर्ज किया अपराध

अंबिकापुरMar 12, 2025 / 08:52 pm

rampravesh vishwakarma

Road accident: नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

Demo pic

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार की शाम ट्रैक्टर की टक्कर (Road accident) से बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगीटाना निवासी संदीप टोप्पो पिता लालेश्वर टोप्पो उम्र १९ वर्ष मंगलवार की शाम अपने साथी कुलदीप लकड़ा के साथ बाइक (Road accident) से ग्राम परसोढ़ी गया था।
यहां से लौटते समय रास्ते में ग्राम बरढोढ़ी के पास अज्ञात टैक्टर ने टक्कर मार (Road accident) दी थी। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों को एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

Jholachhap doctor treatment: Video: महिला के हाथ-पैर में था दर्द, झोलाछाप डॉक्टर लेकर आया था 3 इंजेक्शन, पहला लगाते ही मौत

Road accident: अस्पताल में तोड़ा दम

डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों का इलाज शुरु किया गया। इसी बीच गंभीर रूप से घायल संदीप की मौत हो गई। जबकि कुलदीप का इलाज जारी है। युवक की मौत (Road accident) से परिजनों में मातम पसर गया है। बुधवार को पीएम पश्चात युवक का शव उसके परिजन को सौंप दिया गया।

Hindi News / Ambikapur / Road accident: नेशनल हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक सवार 2 दोस्तों को मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरा गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो