scriptTheft in CRPF jawan’s house: सीआरपीएफ जवान के सूने मकान में चोरों का धावा, ले उड़े नकद समेत 20 लाख के जेवर | Theft in CRPF jawan's house | Patrika News
अंबिकापुर

Theft in CRPF jawan’s house: सीआरपीएफ जवान के सूने मकान में चोरों का धावा, ले उड़े नकद समेत 20 लाख के जेवर

Theft in CRPF jawan’s house: शहर के पॉश इलाके में चोरों ने दिया वारदात को अंजाम, सीआरपीएफ जवान का परिवार गया था गांव, परिवार लौटा तो चोरी बात आई सामने

अंबिकापुरJul 15, 2025 / 01:29 pm

rampravesh vishwakarma

Theft in CRPF jawan's house

Forensic axperts team (Photo- Patrika)

अंबिकापुर. शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गांधीनगर थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर नमनाकला में स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध लगाई। मकान में सीआरपीएफ के जवान (Theft in CRPF jawan’s house) का परिवार रहता है, जो बच्चों की छुट्टी में अपने गांव सोनगरा गया हुआ था। इस दौरान चोरों ने घर का ताला तोडक़र करीब 65 हजार रुपए नकद और करीब 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शहर के नमनाकला मुखर्जी नगर निवासी बृजेश सिंह सीआरपीएफ (Theft in CRPF jawan’s house) में पदस्थ हैं। उनके भाई नितेश सिंह घर में रहते हैं, जो परिवार को लेकर शनिवार को गांव चले गए थे। सोमवार को लौटने पर जब उन्होंने ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गए।
Theft in CRPF jawan's house
Investigation team (Photo- Patrika)
सामान बिखरा हुआ था और दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था। चोरों ने आलमारी तोडक़र 65 हजार रुपए नकद व करीब 300 ग्राम सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। कुल चोरी (Theft in CRPF jawan’s house) करीब 21 लाख रुपए की बताई जा रही है।

Theft in CRPF jawan’s house: पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक टीम (Theft in CRPF jawan’s house) मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विवेचना जारी है।

Hindi News / Ambikapur / Theft in CRPF jawan’s house: सीआरपीएफ जवान के सूने मकान में चोरों का धावा, ले उड़े नकद समेत 20 लाख के जेवर

ट्रेंडिंग वीडियो