कोतवाली थाना क्षेत्र के खैरबार गाड़ाघाट निवासी दीपक गुप्ता के परिवार के सदस्य 9 दिन पूर्व बिहार गए थे। घर में केवल दीपक व उसके पिता थे। घटना दिवस (Thieves arrested) 17 फरवरी की रात को दीपक व उसके पिता पुलिस लाइन स्थित अपने भाई के घर खाना खाने गए थे।
खाना खाकर करीब 8.45बजे वापस पहुंचे तो देखा कि घर की लाइट जल रही है और बाउंड्री फांदकर एक-एक कर 2 लडक़े भाग गए। इस दौरान दीपक ने उनका पीछा भी किया, पर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों फरार (Thieves arrested) हो गए थे।
घर आकर सामान का मिलान किया तो चोरों ने आलमारी का लॉक तोडक़र 70 हजार रुपए नकदी व 2 लाख 80 हजार के जेवरात पार कर दिए थे। दीपक ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। पुलिस अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना कर रही थी।
Thieves arrested: नकदी रकम व जेवरात बरामद
विवेचना के दौरान पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली कि रेयाज अंसारी उर्फ छोटू व एक अन्य नाबालिग वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने वारदात (Thieves arrested) को अंजाम देना बताया।
पुलिस ने इनके कब्जे से 21 हजार 500 रुपए नकद, एक नग घड़ी, 2 नग सोने की अंगूठी, आर्टिफिशल लॉकेट 1 नग व 4 नग चांदी की बिछिया बरामद की है। मामले में पुलिस ने आरोपी रेयाज अंसारी उर्फ छोटू के खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। वहीं नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह (Thieves arrested) भेज दिया है।
इधर राजमिस्त्री के घर से नकदी व जेवरात पार
दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कंठी में घर से चोरों ने 5 हजार नकद समेत चोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए हैं। घटना 23 फरवरी की है। पति-पत्नी घर में ताला बंद कर काम करने गए थे। जानकारी के अनुसार अनुज सिंह पिता सियाराम कंवर उम्र 27 वर्ष ग्राम कंठी कंवरपारा थाना दरिमा का रहने वाला है। वह राजमिस्त्री का काम करता है।
23 फरवरी की सुबह 9 बजे काम करने चला गया था। वहीं उसकी पत्नी खेत (Thieves arrested) में काम करने गई थी। घर में केवल उसकी बहन देवमणी अकेली थी। अनुज की पत्नी खेत से काम कर घर वापस आई तो सामान बिखरा पडा था और घर का आलमारी खुली थी। आलमारी को चेक करने पर पता चला कि 5 हजार नकदी व सोने-चांदी के जेवरात नहीं थे। कुल चोरी 27 हजार से अधिक की बताई जा रही है।