Truck missing: थाने से गायब मिनी ट्रक नदी में लोड करता दिखा रेत, खनिज विभाग ने जब्त कर सौंपा था पुलिस को, सामने आ रही ये बात
Truck missing: रेत के अवैध खनन व परिवहन कार्य में लगा था मिनी ट्रक, खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेत लोड मिनी ट्रक को किया था जब्त, पुलिस को नहीं लगी भनक
अंबिकापुर. अवैध रेत खनन व परिवहन के मामले में खनिज विभाग ने शनिवार को कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान विभाग ने एक सोल्ड मिनी ट्रक जब्त कर गांधीनगर थाने को सौंप दिया था। लेकिन रात में उक्त वाहन गायब (Truck missing) हो गया और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। वाहन मालिक दूसरी चाबी से वाहन को स्टार्ट कर ले गया और पुन: अवैध रेत खनन व परिवहन कार्य में लगा दिया। सोमवार को उक्त वाहन नदी से रेत परिवहन करते दिखा।
जिले में अवैध रेत खनन व परिवहन (Truck missing) का कार्य धड़ल्ले से चल रहा है। बेहिसाब रेत खनन कर नदियों को छलनी किया जा रहा है। खनिज विभाग भी मात्र इक्का-दुक्का वाहनों पर कार्रवाई कर सिर्फ दिखावा करता है। कार्रवाई के क्रम में खनिज विभाग ने 7 दिसंबर को अवैध रेत परिवहन करते सोल्ड मिनी ट्रक को जब्त किया था।
उक्त वाहन (Truck missing) सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तेलाईकछार निवासी विशाल यादव का है। पुलिस ने उक्त वाहन को जब्त कर गांधीनगर थाने के सुपुर्द कर दिया था।
बताया जा रहा है कि उक्त वाहन गांधीनगर थाना में खड़ा था, लेकिन वाहन मालिक विशाल यादव द्वारा दूसरी चाबी से रात में स्टार्ट कर वाहन को थाने से लेकर भाग (Truck missing) गया।
इधर पुलिस उक्त वाहन को तलाश कर रही है और दूसरी ओर वाहन मालिक उक्त वाहन से पुन: सोमवार को नदी से रेत परिवहन करते नजर आया है। लोगों का कहना है कि पुलिस एक वाहन को संभाल नहीं पा रही है तो जिले की सुरक्षा व्यवस्था कैसे संभालेगी? पुलिस की इस निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
इस संबंध में गांधीनगर थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख ने बताया कि मुझे उक्त वाहन के बारे में अभी जानकारी नहीं है। मैंने भी आज ही पदभार ग्रहण किया है। पता कराता हूं मामला क्या है।
Hindi News / Ambikapur / Truck missing: थाने से गायब मिनी ट्रक नदी में लोड करता दिखा रेत, खनिज विभाग ने जब्त कर सौंपा था पुलिस को, सामने आ रही ये बात