सीलमपुर से मिला अब्दुल रहमान को टिकट
बता दें कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए
अब्दुल रहमान को सीलमपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। दरअसल, वर्तमान में अब्दुल रहमान सीलमपुर से विधायक है, लेकिन
आप से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस में शामिल होने के समय से ही संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी अब्दुल रहमान को सीलमपुर से टिकट दे सकती है।
‘सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है’
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devendra Yadav) ने कहा हमारी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है। हम मजबूती के साथ
चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन (Muhammad Nizamuddin)ने कहा कि आज हमारी CEC की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हम आपके सामने दिल्ली चुनाव से जुड़ी लिस्ट रखने जा रहे हैं। पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है। केंद्र और
दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही हैं। जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है। दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है।
अगले साल होंगे विधानसभा चुनाव
बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। आज चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मतदाता सूची में संशोधन अभियान और चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा भी की गई।