scriptपूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा…तेल टैंकर से टकराई कार, आठ लोग गंभीर रूप से घायल | Patrika News
अमेठी

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा…तेल टैंकर से टकराई कार, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

सोमवार की दोपहर पूर्वांचल एक्सप्रेस पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां अमेठी जिले के शुकुलपुर थानाक्षेत्र के प्वाइंट 67.5 पर एक तेज रफ्तार वैन भारत पेट्रोलियम के टैंकर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अमेठीFeb 03, 2025 / 11:33 pm

anoop shukla

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार को अमेठी के पास तेल टैंकर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। दुर्घटना में सात महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वहां राहगीरों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराई। जहां दो महिलाओं की स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कार सवार सभी यात्री लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 67.5 का है।
यह भी पढ़ें

महराजगंज पुलिस की बड़ी सफलता, 151 मोबाइल धारकों के चेहरे पर लौटाई खुशियां

तेल टैंकर से भिड़ी कार, ड्राइवर सहित आठ लोग घायल

घायलों में हर्षिता निवासी गोमती नगर विस्तार लखनऊ, गुड़िया निवासी गोमती नगर लोहिया थाना, पूजा निवासी गोमती नगर लखनऊ, खुशी रॉय निवासी चंदौली, शिखा कुमारी निवासी अमौसी थाना सरोजिनी नगर, ड्राइवर इरशाद अली निवासी राजाजीपुरम लखनऊ, स्नेहा निवासी अमौसी लखनऊ और सौम्या निवासी गोमती नगर लखनऊ शामिल हैं। थाना प्रभारी शुकुल बाजार दयाशंकर मिश्रा ने कहा कि कार सवार सभी लोग लखनऊ से कुशीनगर जा रहे थे। जहां कार अनियंत्रित होकर टैंकर से टकरा गई।

Hindi News / Amethi / पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा…तेल टैंकर से टकराई कार, आठ लोग गंभीर रूप से घायल

ट्रेंडिंग वीडियो