बिना ले-आउट पास के हो रही थी प्लॉटिंग
एसडीएम सदर एवं विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि अमरोहा खास क्षेत्र के बाहर चुंगी में कई गाटा संख्याओं में बिना ले-आउट पास कराए जा रही प्लॉटिंग और बनाई गई बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार, जेई, राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।
भू-माफियाओं को सख्त चेतावनी
एसडीएम सुधीर कुमार ने भू-माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वैध ले-आउट के कॉलोनियों की प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा।
जनता से की गई विशेष अपील
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल वैध और अधिकृत कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें ताकि उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके और किसी धोखाधड़ी का शिकार न बनें। पुलिस बल की तैनाती से कार्रवाई रही शांतिपूर्ण
प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे मौके पर कोई अव्यवस्था न हो और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके।