scriptअमरोहा में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त | Administration bulldozer runs on illegal colonies in Amroha | Patrika News
अमरोहा

अमरोहा में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

Amroha News: यूपी के अमरोहा में जिला प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 75 बीघा जमीन पर हो रही बिना अनुमति की प्लॉटिंग और बाउंड्री वॉल को ध्वस्त कर दिया।

अमरोहाMay 03, 2025 / 06:52 pm

Mohd Danish

Administration bulldozer runs on illegal colonies in Amroha

अमरोहा में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर..

Administration bulldozer runs on illegal colonies in Amroha: अमरोहा में अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी निधि गुप्ता के निर्देश पर जोया रोड स्थित करीब 75 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।

संबंधित खबरें

बिना ले-आउट पास के हो रही थी प्लॉटिंग

एसडीएम सदर एवं विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी सुधीर कुमार ने जानकारी दी कि अमरोहा खास क्षेत्र के बाहर चुंगी में कई गाटा संख्याओं में बिना ले-आउट पास कराए जा रही प्लॉटिंग और बनाई गई बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार, जेई, राजस्व निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर मौजूद रहे।

भू-माफियाओं को सख्त चेतावनी

एसडीएम सुधीर कुमार ने भू-माफियाओं को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बिना वैध ले-आउट के कॉलोनियों की प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होगा।

जनता से की गई विशेष अपील

प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल वैध और अधिकृत कॉलोनियों में ही प्लॉट खरीदें ताकि उनकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके और किसी धोखाधड़ी का शिकार न बनें।
यह भी पढ़ें

5 शादियां कर चुका हरियाणा पुलिस का सिपाही, अब छठवीं की तैयारी, पहली पत्नी ने मचाया बवाल

पुलिस बल की तैनाती से कार्रवाई रही शांतिपूर्ण

प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिससे मौके पर कोई अव्यवस्था न हो और कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की जा सके।

Hindi News / Amroha / अमरोहा में अवैध कॉलोनियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 75 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

ट्रेंडिंग वीडियो