थाने में ब्लेड लेकर आत्महत्या की धमकी
युवती के हाथ में ब्लेड देखकर पुलिसकर्मी भी दंग रह गए। युवती ने कोतवाली प्रभारी से साफ कहा कि अगर उसकी शादी उसके प्रेमी से नहीं कराई गई, तो वह अपनी जान दे देगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत परिजनों को थाने बुला लिया।
दो साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का पिछले दो वर्षों से पड़ोस में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिनों पहले जब इस प्रेम संबंध की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने युवती पर सख्त पहरा बैठा दिया। मोबाइल फोन छीन लिया और घर से निकलने पर भी रोक लगा दी।
सख्ती के चलते टूटा प्रेमी से संपर्क
सख्ती के चलते युवती की प्रेमी से बातचीत पूरी तरह बंद हो गई थी। सोमवार को युवती ने मौका पाकर घर से भागने का फैसला किया। वह सीधे कोतवाली पहुंची और हाथ में ब्लेड लेकर आत्महत्या की धमकी देने लगी।
पुलिस के सामने छलका युवती का दर्द
युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने पड़ोसी युवक से प्रेम करती है और उसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकती। दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे।
पुलिस की पहल से सुलझा मामला
स्थिति को भांपते हुए पुलिस ने युवक और युवती दोनों के परिजनों को थाने बुलाकर बातचीत कराई। काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों परिवारों ने प्रेमी युगल की शादी के लिए सहमति दे दी। परिजन हुए राजी, युवती को भेजा गया घर
प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने बताया कि परिजन अब शादी के लिए राजी हो गए हैं और युवती को समझाकर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया है।