डिलीट की जाएगी पात्रता संबंधी डिटेल
खाद्य निरीक्षक सीमा सिन्हा ने बताया कि विभाग से केवाईसी सत्यापन के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इस अवधि तक जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया है उनकी पात्रता संबंधी जानकारी विलोपित करने की कार्रवाई की जाएगी। केवाईसी सत्यापन में सबसे बड़ी परेशानी है कि आधा सैकड़ा दुकान ऐसी हैं जहां सेल्समैन दो दुकानों का संचालन कर रहे हैं और वह यहां पर्याप्त समय उपस्थित नहीं रहते जिसके कारण केवाईसी सत्यापन का कार्य प्रभावित रहा।उन्होंने कहा कि 31 मार्च केवाईसी सत्यापन की आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन अभी तक सत्यापन का कार्य जारी है। जिलेभर में 78643 हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य अभी बाकी है। इतनी ज्यादा संख्या में हितग्राहियों के सत्यापन का कार्य न होने से इनके खाद्यान्न वितरण पर संकट मंडरा रहा है। विभाग ऐसे हितग्राहियों को जल्द से जल्द सत्यापन कराने की अपील कर रहा है।