सिर्फ एक तालाब का सौंदर्यीकरण
जिला मुख्यालय में स्थित 19 तालाब में से मात्र सामतपुर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए नगर पालिका ने योजना बनाई। अन्य सभी तालाब उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा करने के साथ ही कचरे को डंप किया जा रहा है। देखरेख के अभाव में तालाब सूखते जा रहे हैं। अनूपपुर बस्ती स्थित तालाब पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। वार्ड 9 स्थित लमता तालाब की सीमा भी अतिक्रमण है। वहीं टेढ़ी तालाब में आज तक घाट का निर्माण नहीं हो पाया है। इस तालाब का उपयोग आज भी नहाने और अंतिम संस्कार क्रिया कर्म के लिए किया जाता है। नगर के प्रमुख तालाब अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 19 सार्वजनिक तालाब हैं। इनमें लमता तालाब, बोकरा तालाब, सोहारी तालाब, टेढ़ी तालाब, बमुरिहा तालाब, भंडरी तालाब, देमान तालाब, नईकान तालाब, बड़ी खंपरिया तालाब, रामकुडिय़ा तालाब, बाबू तालाब, उनजीर तालाब, चमरबोथी तालाब, सामतपुर तालाब, छोटी खंपरिया तालाब, अमहाई तालाब, रानी तालाब, रामसागर तालाब, भुतही तालाब शामिल हैं।
तालाबों को किया जाए संरक्षित
नगर वासी रामकुमार राठौर ने कहा कि जिला मुख्यालय के तालाबों के संरक्षण की जरूरत है। नगर में लगातार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण बढ़ रहा है। इनमें तालाब भी शामिल हैं। नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाई जाए तथा इन तालाब की सीमा को सुरक्षित किया जाए।
बनाई जाए सौंदर्यीकरण की योजना
नगर वासी संदीप रैकवार ने कहा कि नगर के तालाबों को सुरक्षित करने के लिए नगर पालिका इनके सौदर्यीकरण की योजना बनाए और तालाबों को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जाए। आज भी स्थानीय लोगों के साथ ही मवेशी पेयजल के लिए तालाब के पानी का ही उपयोग करते हैं।
जल संरचनाओं को किया जाए सुरक्षित
नगर वासी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि जिला मुख्यालय की जल संरचनाओं को सुरक्षित करने के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। कुछ तालाब अतिक्रमण का शिकार हो चुके हैं उनकेा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। तालाब में स्नान घाट एवं आसपास पौधरोपण किया जाए। अनूपपुर के तालाब में जहां अव्यवस्था है वहां जाकर जायजा लिया जाएगा। जो भी कमी होगी उन्हें दूर किया जाएगा। भूपेंद्र सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, अनूपपुर