भूखंड ले लिया, अब तक नहीं लगाया उद्योग
औद्योगिक क्षेत्र शुरू होने के समय लोगों ने यहां पर भूखंड तो प्राप्त कर लिए थे लेकिन आज तक इन भूखंड पर उद्योग नहीं लगाए जा सके हैं। आठ ऐसे उद्यमी है जिन्होंने यहां पर भूखंड लेने के बाद औद्योगिक इकाई प्रारंभ नहीं की। विभाग इन सभी को पत्राचार करते हुए उद्योग लगाने के लिए कह रहा है। 10 वर्ष बाद भी उद्योग लगाने में रुचि नहीं लेने वाले उद्यमियों के अलॉटमेंट रद्द करने की बात कही जा रही है। उसके बाद नए सिरे से इन भूखंडों का अलॉटमेंट किया जाएगा।
सात उद्योगों का हो रहा संचालन
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र कदम टोला में 89 भूखंड उद्योग विभाग ने विकसित किए हैं। इसमें से 55 अलॉट हो चुके हैं, जबकि 27 भूखंड पर 7 उद्योगों का संचालन किया जा रहा है जिसमें पोहा उद्योग, प्लास्टिक से निर्मित सामान के उद्योग, लेमन ग्राम ऑयल, लोहे से निर्मित छोटे सामान का उद्योग, चप्पल उद्योग का संचालन किया जा रहा है। लंबे समय से विभाग यहां उद्यमियों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है लेकिन विभाग इसमें सफल नहीं हो पाया और उद्योगों की संख्या नहीं बढ़ पाई।
प्रशिक्षण के बाद युवाओं को दिया जाए अवसर
अनूपपुर नगर के व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन को स्थानीय युवाओं को पहले प्रशिक्षण देते हुए इस योजना के बारे में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। इसके पश्चात जो स्वरोजगार योजना के माध्यम से यहां उद्योग स्थापित करना चाहता है उसको सहायता प्रदान की जानी चाहिए। इससे युवाओं को रोजगार मिल सकेगा और स्थानीय स्तर पर उद्योग का संचालन भी कर सकेंगे। व्यापारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को चिन्हित करते हुए उन्हें ऋण उपलब्ध कराते हुए योजना से जोडऩे पर यह योजना सफल हो सकेगी। औद्योगिक केंद्र में अधोसंरचना विकास के लिए कार्य किया जाएगा। इसका प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही जो भूखंड बाकी है उनके विक्रय के लिए योजना तैयार की जाएगी। रतन सिंह डाबर, महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र अनूपपुर