मारपीट के विरोध में थाने का घेराव
स्थानीय निवासी तीर्थ राठौर के साथ रेत ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट किए जाने के मामले को लेकर जैतहरी नगर पालिका अध्यक्ष उमंग गुप्ता के साथ ही नगर वासियों ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी विपुल शुक्ला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेखित कर बताया गया कि 12 मई को रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से मारपीट करते हुए नगर में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया। ज्ञापन में आरोपित किया गया कि मारपीट से 10 मिनट पूर्व थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने तीरथ राठौर से उसके लोकेशन की जानकारी ली थी जिसके बाद रेत ठेकेदार के कर्मचारी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई तो की है लेकिन सामान्य धाराएं लगाकर आरोपियों को संरक्षण देने का प्रयास किया गया है। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में जैतहरी पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जांच किए जाने तथा थाना प्रभारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।