scriptरेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने वाहन चालक को बर्बरता पूर्वक पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज | Patrika News
अनूपपुर

रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने वाहन चालक को बर्बरता पूर्वक पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के वाहन चालक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फरियादी तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती जैतहरी ने शिकायत दर्ज […]

अनूपपुरMay 15, 2025 / 12:06 pm

Sandeep Tiwari

रेत ठेकेदार के कर्मचारियों के वाहन चालक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फरियादी तीरथ राठौर पिता रम्मू राठौर उम्र 49 वर्ष निवासी वार्ड नं. 15 पुरानी बस्ती जैतहरी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पास मिनी ट्रक है जिसमें टीपी कटवाकर रेत खदान बलबहरा तिपान नदी से रेत लाया था। 5400 रुपए रेत कम्पनी में जमा करना था। पैसा जमा करने 12 मई को रात में रेत कम्पनी के आफिस में गया था। पैसा जमा करने के दौरान रेत कम्पनी के कर्मचारी गालियां देने लगे और डंडा एवं प्लास्टिक की पाइप से मारपीट करने लगे। अपनी जान बचाने के लिए वह पेट्रोल पम्प के आफिस में जाकर घुसा तो थोडी देर मे रेत कम्पनी के कर्मचारी वहां भी आ गए और डंडा एवं पाइप से मारपीट करने लगे। पेट्रोल पम्प के कर्मचारी बीच बचाव करने आये। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 13 मई को जैतहरी पुलिस ने आरोपी अंकित सिंह तोमर, दिलीप सिंह, गोविंद सिंह जादौन, गोविन्द सिंह भदौरिया, विपिन जादौन और सुमित राजावर को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया।

मारपीट के विरोध में थाने का घेराव

स्थानीय निवासी तीर्थ राठौर के साथ रेत ठेकेदार के कर्मचारी द्वारा बर्बरता पूर्वक मारपीट किए जाने के मामले को लेकर जैतहरी नगर पालिका अध्यक्ष उमंग गुप्ता के साथ ही नगर वासियों ने पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने के आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी विपुल शुक्ला के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में उल्लेखित कर बताया गया कि 12 मई को रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से मारपीट करते हुए नगर में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया। ज्ञापन में आरोपित किया गया कि मारपीट से 10 मिनट पूर्व थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने तीरथ राठौर से उसके लोकेशन की जानकारी ली थी जिसके बाद रेत ठेकेदार के कर्मचारी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई तो की है लेकिन सामान्य धाराएं लगाकर आरोपियों को संरक्षण देने का प्रयास किया गया है। पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपे गए ज्ञापन में जैतहरी पुलिस की संदिग्ध भूमिका की जांच किए जाने तथा थाना प्रभारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

Hindi News / Anuppur / रेत ठेकेदार के कर्मचारियों ने वाहन चालक को बर्बरता पूर्वक पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो