हॉस्टल की छात्राओं के साथ हैवानियत की यह वारदात प्रदेश के अनूपपुर जिले में हुई। यहां के कोतमा के शासकीय कन्या छात्रावास में अधीक्षक प्रभा मरावी ने आदिवासी छात्राओं को लोहे के पाइप से पीटा। रविवार रात करीब 10 बजे यह घटना घटी। कक्षा 7 की कुछ छात्राएं शोर मचा रहीं थी जिससे अधीक्षक प्रभा मरावी गुस्सा उठीं और हैवान बन गईं। उन्होंने 28 छ़ात्राओं को बेदर्दी से मारा।
पीड़ित छात्राओं ने बताया कि रविवार रात को छात्राएं शोर कर रहीं थीं। इसी दौरान छात्रावास अधीक्षक प्रभा मरावी वहां आ पहुंची और लोहे के पाइप का टुकड़ा उठाकर छात्राओं पर बरसाना शुरु कर दिया। कुल 28 छात्राओं की पिटाई की जिनमें से 10 बुरी तरह घायल हो गईं।
यह भी पढ़ें: तीन राज्यों को जोड़ेगा 15 हजार करोड़ का यह एक्सप्रेस वे, पहाड़ चीरकर बना रहे चौड़ी सड़क सोमवार को छात्राओं ने अपने अभिभावकों और प्राचार्य अजय सिंह चौहान को अधीक्षक की दरिंदगी की दास्तान सुनाई।
गुस्साए अभिभावक पीड़ित छात्राओं को लेकर पुलिस थाने जा पहुंचे।
थाने में छात्राओं ने पुलिस को बताया कि अधीक्षक प्रभा मरावी उन्हें हमेशा प्रताड़ित करती रहती हैं, दुर्व्यवहार करती हैं। बिना किसी कारण के भी पिटाई करती हैं। सभी से बुरा बर्ताव करती हैं और किसी को बताने पर छात्रावास से निकाल देने की धमकी देती हैं।
छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने अधीक्षक प्रभा मरावी की पिटाई से जख्मी छात्राओं को अस्पताल भेजकर मेडिकल कराया गया है। कोतमा थाना प्रभारी कोतमा सुंदरेश मरावी ने बताया कि अधीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज कर बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।