scriptएमपी में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट | Western disturbance becomes active in MP, fog alert in many districts | Patrika News
भोपाल

एमपी में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट

Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है। जिसके बाद से मौसम में बदल गया है।

भोपालFeb 03, 2025 / 07:51 pm

Himanshu Singh

western disturbance in mp
Western Disturbance in MP: मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद ठंड ने करवट बदली है। दिन में कड़ाके की धूप हो रही है तो रात में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। सोमवार की सुबह उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में कोहरे का असर देखने को मिला। कई शहरों में दिन तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली।
राजगढ़ में 8.4 डिग्री, गिरवर में 8.8 डिग्री, पचमढ़ी 8.9 डिग्री, कल्याणपुर 9.1 डिग्री, नौगांव में 10.2 डिग्री तापमान देखने को मिला। ऐसे ही कई शहरों के तापमान में गिरावट देखने को मिली।

मौसम वैज्ञनिक के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने के आसार हैं। साथ ही एक सिस्टम 8 फरवरी को भी एक्टिव हो सकता है। प्रदेश के मौसम में हर 4-5 दिन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कुछ इलाकों में पहले हफ्ते बादल छाए रहने की आशंका है। इसके अलावा 12,13 और 14 फरवरी को बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद 20 फरवरी को ठंड का असर कम होने का अनुमान है।
मंगलवार को प्रदेश के कई इलाकों में पारे में भारी गिरावट हो सकती है। दिन में धूप और रात में फिर से ठंड बढ़ने का अनुमान है।

मंदसौर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, नीमच, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर जिले में कोहरे का अलर्ट जारी हुआ है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में कोहरे का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो