scriptयुवती को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, वादा निभाने की आई बारी तो मुकर गया युवक… | mp news girl fell in love with father then refused to keep his promise Accused Father arrested | Patrika News
अनूपपुर

युवती को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, वादा निभाने की आई बारी तो मुकर गया युवक…

MP News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर में युवती को शादी का झांसा देकर शादीशुदा युवक ने कई महीनों तक संबंध बनाए।

अनूपपुरFeb 25, 2025 / 05:37 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के अनूपपुर से बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने कई महीनों तक संबंध बनाएं। फिर शादी की बात आई तो वह मुकर गया। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसको जेल भेज दिया गया।
दरअसल, पीड़िता के द्वारा 5 महीने पहले कोतवाली थाने में आरोपी नान्हू बैगा निवासी चचाई थाना अंतर्गत बरगवां गांव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि नान्हू ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध बनाए।

बस में हुआ था प्यार


महिला और युवक की मुलाकात पांच महीने पहले बस में यात्रा करने के दौरान हुई थी। जिसके बाद से दोनों काफी करीब हो गए। जब युवती के द्वारा युवती से शादी की बात कही गई तो उसने ऐसा करने से मना कर दिया। जिसके बाद युवती को पता चला कि नान्हू पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार लिया गया है।

Hindi News / Anuppur / युवती को दो बच्चों के पिता से हुआ प्यार, वादा निभाने की आई बारी तो मुकर गया युवक…

ट्रेंडिंग वीडियो