scriptपिता ने की आत्महत्या तो अस्थि लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बेटे, न्याय की लगाई गुहार | After the suicide case of two bullion traders their sons reached collectorate with their father's ashes in ashoknagar MP | Patrika News
अशोकनगर

पिता ने की आत्महत्या तो अस्थि लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बेटे, न्याय की लगाई गुहार

suicide case of two bullion traders: एमपी में दो सराफा व्यापारियों की आत्महत्या के बाद उनके बेटे अपने-अपने पिता की अस्थियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यह देख कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी अफसरों के होश उड़ गए।

अशोकनगरMay 18, 2025 / 10:44 am

Akash Dewani

After the suicide case of two bullion traders their sons reached collectorate with their father's ashes in ashoknagar MP
suicide case of two bullion traders: अशोकनगर में दोनों मृतक सराफा व्यापारियों के पुत्र हाथों में अपने-अपने पिता की अस्थियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने सूदखोरों व बैंक कर्मचारी पर आरोप लगाया और कहा कि यह दुकान व घर पर आकर डराते-धमकाते और प्रताड़ित करते थे, साथ ही जेल भिजवाने की भी धमकी दे रहे थे। इससे प्रताड़ित होकर उन्होंने आत्महत्या की है।
शहर में 15 मई को सराफा व्यापारी रामेश्वर सोनी व नंदकिशोर सोनी ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। दोनों मृतक सगे भाई थे। जिनका शनिवार को तीसरे का कार्यक्रम था। कान्हा सोनी पुत्र रामेश्वर सोनी और दीपक सोनी पुत्र नंदकिशोर सोनी उनकी अस्थियां लेकर समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और एएसपी से यह शिकायत की। सूदखोरों के साथ डीसीबी बैंक के कर्मचारी पर भी प्रताड़ित करने व धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि इन्हीं लोगों की बार-बार की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या की है।

कार्रवाई न होने पर किया ज्यादा प्रताड़ित

दोनों मृतक सराफा व्यापारियों के पुत्रों ने एएसपी से की गई शिकायत में कहा कि सूदखोरों ने कर्ज से अधिक रुपया ले लिया था, इसके बाद भी और रुपया देने का निरंतर दबाव बना रहे थे। जिसकी पूर्व में दोनों मृतकों ने थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और सूदखोरों ने ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मृतकों के पुत्रों व समाजजनों ने प्रताड़ित करने व धमकाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
मामला पंजीबद्ध किया जाएगा और जिनके भी नाम शामिल होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की जांच की जा रही है।- गजेंद्रसिंह कंवर, एसपी

Hindi News / Ashoknagar / पिता ने की आत्महत्या तो अस्थि लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे बेटे, न्याय की लगाई गुहार

ट्रेंडिंग वीडियो