मीडिया कवरेज पर पाबंदी
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आए हैं। शनिवार को सिंधिया सांसद बनने के बाद पहली बार जिला अस्पताल का निरीक्षण करने अशोकनगर पहुंचे लेकिन यहां प्रशासन के द्वारा मीडिया कवरेज पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगा दिया। ऐसे में प्रशासन के द्वारा मीडिया अंदर ना जा पाए इसलिए बैरिकेड लगाए गए और वहां पुलिस भी तैनात कर दी गई। इस बीच पत्रकारों और अधिकारी व पुलिसकर्मियों में नोंकझोंक भी हुई।
एमपी में अफसरों की नाक के नीचे दैनिक वेतनभोगी ने किया लाखों का घोटाला
प्रशासन पर भड़के पत्रकार
बैरिकेट लगाकर रोके जाने के कारण मीडियाकर्मियों में खासी नाराजगी है। पत्रकारों का कहना है कि उन्हें पिंजरे में कैद कर दिया गया। कुछ मीडियाकर्मियों का ये भी कहना है कि प्रशासन जिले में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहा है। जिस जिला अस्पताल का सिंधिया निरीक्षण करने आए हैं उसमें बहुत खामियां हैं। एक दिन पहले एसएनसीयू में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ ऐसे में प्रशासन को डर है कि मीडिया इससे संबंधित सवाल मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से न कर दे।