मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद प्रशासनिक मशीनरी सक्रिय हो गई थी। इस मामले में लॉ एंड ऑर्डर आइजी अंशुमानसिंह ने करीला में पहुंचकर निरीक्षण किया। वहीं 21 मार्च को क्षेत्रीय न्यायिक विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर के तीन-चार फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और उस लोहे की सीढ़ी की जांच की।
इसके अलावा जिले के कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी करा रहे हैं। सीएम की सुरक्षा में चूक के इस मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर मुकेशकुमार शर्मा जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। साक्ष्य जुटाए व तथ्य लिए जा रहे हैं वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोगों व अधिकारी-कर्मचारियों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
अशोकनगर में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक से सबक लेते हुए प्रशासन अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के लिए सावधानीपूर्वक तैयारी कर रहा है। इसके लिए कलेक्टर-एसपी ने केंद्रीय मंत्री के निज सहायक के साथ निरीक्षण कर कार्यक्रम की स्थिति जानी व कार्यक्रम स्थल को देखा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया 29 मार्च को जिले में आएंगे, इस दौरान वह शहर में जनता की समस्याएं भी सुनेंगे। साथ ही शहर में कॉल सेंटर का भी शुभारंभ करेंगे। इसके लिए कलेक्टर सुभाषकुमार द्विवेदी और एसपी विनीतकुमार जैन ने केंद्रीय मंत्री के निज सहायक के साथ कार्यक्रम के लिए निरीक्षण किया और चिन्हित जगह का भी निरीक्षण कर स्थिति जानी। इस दौरान पूर्व विधायक जजपालसिंह जज्जी भी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री सिंधिया कलेक्ट्रेट परिसर में जनता की समस्याओं को सुनेंगे। इसमें बड़ी संख्या में जिलेवासियों के आने की संभावना है। इनके प्रवेश, मुलाकात और बैठक व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।