scriptRR vs CSK: नीतीश राणा की 81 रनों की तूफानी पारी के बावजूद 182 रन बना पाई राजस्थान, नूर अहमद और पथिराना की बेहतरीन गेंदबाजी | Nitish Rana fifty Rajasthan Royals gave 183 runs tarhet to Chennai Super Kings in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

RR vs CSK: नीतीश राणा की 81 रनों की तूफानी पारी के बावजूद 182 रन बना पाई राजस्थान, नूर अहमद और पथिराना की बेहतरीन गेंदबाजी

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी। लेकिन स्पिनर नूर अहमद और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के लगातार विकेट चटकाए और 182 पर रोक दिया।

भारतMar 30, 2025 / 09:31 pm

Siddharth Rai

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, IPL 2025: खब्बू बल्लेबाज नीतीश राणा के तूफानी अर्धशतक की मदद से राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 183 रनों का लक्ष्य दिया है। चेन्नई के लिए गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इस लक्ष्य को चेज़ करना आसान नहीं होगा। क्योंकि पिछले पांच साल में चेन्नई ने कभी 180 से ज्यादा का स्कोर चेज़ नहीं किया है।

संबंधित खबरें

राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए। टीम एक समय 200 रन के पार जाती दिख रही थी। लेकिन स्पिनर नूर अहमद और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने डेथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान के लगातार विकेट चटकाए और 182 पर रोक दिया। नीतीश राणा ने 36 गेंद पर 10 चौके और पांच छक्के की मदद से 81 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रियान पराग ने 28 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में खलील अहमद ने यशस्वी जायसवाल (चार) को आर अश्विन के हाथों कैच आउट कराकर चेन्नई को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नीतीश राणा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिय 84 रन जोड़े।
नूर अहमद ने संजू सैमसन (20) को आउटकर आरआर को दूसरा झटका दिया। अपने शतक की ओर बढ़ रहे नीतीश राणा को 12वें ओवर में आर अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों स्टंप कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिलाई। नीतीश राणा ने 36 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (81) रनों की पारी खेली। ध्रुव जुरेल (तीन), वानिंदु हसरंगा (चार) रन बनाकर आउट हुये।
आरआर का छठा विकेट 18वें ओवर में रियान पराग के रूप में गिरा। रियान पराग ने 28 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए (37) रन बनाये। जोफ्रा आर्चर (शून्य) और कुमार कार्तिकेय (एक) रन बनाकर खलील के चौथे ओवर में आउट हुये। 20वें ओवर की पहली गेंद पर मतीशा पतिराना ने शिमरॉन हेटमायर (19) को आउटकर आरआर के बड़े स्कोर की उम्मीदों को झटका दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मतीशा पतिराना, खलील अहमद और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिये। रवींद्र जडेजा और रवि अश्निन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs CSK: नीतीश राणा की 81 रनों की तूफानी पारी के बावजूद 182 रन बना पाई राजस्थान, नूर अहमद और पथिराना की बेहतरीन गेंदबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो