खत्म होगा षडयंत्री और त्रिग्रही योग
मीन राशि में बना षडयंत्री योग समाप्त होगा, साथ ही शनि, शुक्र और राहु के त्रिग्रही योग की युति टूटेगी। हांलाकि वर्तमान समय में ग्रह स्थिति के अनुसार कर्क का मंगल संकटपूर्ण स्थितियां बना सकता है, जिससे 6 जून तक विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।राशियों के परिवर्तन के कारण इस माह लगातार बादल, बारिश की स्थिति भी रहेगी। इसके साथ ही मौसम में अचानक बदलाव भी होते रहेंगे, इसलिए सावधान रहने की जरुरत है।
डेढ़ साल तक एक राशि में रहते हैं राहु-केतु
ब्रह्मशक्ति ज्योतिष संस्थान के पं. जगदीश शर्मा का कहना है कि राहु और केतु एक राशि में लगभग 18 महीने तक रहते हैं। इसी प्रकार देवगुरु बृहस्पति भी एक राशि में लगभग एक साल तक रहते हैं। ग्रहों का यह परिवर्तन कई मायनों में शुभ भी होगा। चिकित्सा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि के क्षेत्र में कई तरह के परिवर्तन होंगे।किस राशि के लिए कैसा होगा फल
मेष- स्वास्थ्य में लाभ और परिवारिक सुख-शांति
वृषभ- रूका हुआ धन मिलेगा और आय बढ़ोत्तरी
मिथुन- मांगलिक कार्य
सिंह- यात्रा के योग, कष्ट
कन्या- स्वास्थ्य को लेकर बनी रहेगी चिंता तुला- मानसिक चिंता बढ़ेगी
वृश्चिक– जायदाद संबंधी कार्य में सफलता धनु- सुख समृद्धि कारक
मकर- रूका हुआ कार्य पूरा
कुंभ- तनाव, पारिवारिक समस्या बनी रहेगी
मीन- यात्रा के योग, लाभ
कब-कब ग्रह परिवर्तन
- 15 मई से गुरु मिथुन राशि में
- 18 मई से राहू कुंभ राशि में
- 18 मई से केतु कन्या राशि में