प्राथमिकी दर्ज होने पर क्या बोले राहुल गांधी
दरभंगा में प्राथमिकी दर्ज होने पर
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमें जो करना था हमने कर दिया। मैंने वहां जाति जनगणना पर बात की। हमें हॉस्टल के अंदर नहीं जाने दिया शायद इसलिए क्योंकि वहां हालत बहुत खराब थी। उन्होंने मुझ पर केस लगाए हैं और मेरे ऊपर 30-32 केस हैं। ये सभी मेरे मेडल हैं।
इन नेताओं को किया नामजद
बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, विधायक शकील अहमद खान, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, पूर्व विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा सहित 20 कांग्रेस नेताओं को नामजद किया गया है, जबकि दर्जनों अज्ञात पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
दरभंगा में क्या बोले राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दरभंगा में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की एनडीए सरकार छात्रों का भविष्य तबाह करने पर तुली है। प्रदेश सरकार छात्रों के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, छात्रों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। ये अन्याय है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम छात्रों के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे और उन्हें न्याय दिलाकर रहेंगे।
हम सबकुछ बदल देंगे- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं, जैसे ही हमारी सरकार बिहार और केंद्र में आएगी, हम सबकुछ बदल देंगे और आपके लिए जो होना चाहिए, वो करके दिखाएंगे। अडानी-अंबानी की सरकार है- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने संसद में नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको जातिगत जनगणना करानी होगी। हमने उनसे कहा कि आपको संविधान माथे से लगाना होगा। आख़िर में जनता के दबाव से उन्हें जातिगत जनगणना कराने का फ़ैसला करना पड़ा और संविधान को माथे से लगाना पड़ा। मगर वो लोकतंत्र, संविधान और जातिगत जनगणना के ख़िलाफ़ हैं। यहीं नहीं, वो देश की 90% आबादी के ख़िलाफ़ हैं। ये अडानी-अंबानी की सरकार है, यह आपकी सरकार नहीं है।