scriptRahu Gochar 2025: राहु करेगा कुंभ राशि में गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा मनचाहा फल | rahu gochar 2025 kumbh rashi effect Rahu transit Aquarius horoscope 4 zodiac will get desired results | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

Rahu Gochar 2025: राहु करेगा कुंभ राशि में गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा मनचाहा फल

Rahu Gochar 2025 Kumbh Rashi: ज्योतिष में राहु गोचर का बड़ा महत्व है। यह 18 महीने में अपनी राशि बदलता है, इस तरह राशि चक्र पूरा करने में 18 साल लगते हैं। अब 18 मई को 18 साल बाद कुंभ राशि में राहु राशि परिवर्तन करने वाला है। इसका 4 राशि को मनचाहा फल मिल सकता है, आइये जानते हैं कौन हैं लकी राशियां ..

भारतMay 14, 2025 / 12:45 pm

Pravin Pandey

rahu gochar 2025 kumbh rashi effect
Rahu Gochar 2025 Kumbh Rashi Effect: वैदिक ज्‍योतिष में राहु को छाया ग्रह माना जाता है। इस ग्रह का संबंध राजनीति और कूटनीतिक से है। बृहस्‍पति की राशि मीन से राहु 18 मई 2025 को शाम 05.08 बजे शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करने जा रहा है। राहु अत्यंत मायावी है लोगों को पल में सही या गलत रास्ते पर ले जा सकता है। यह पल में किसी व्यक्ति की किस्मत को तोला से माशा बना सकता है और राजा से रंक बना सकता है। हालांकि इसका शनि से अच्छा संबंध है।

इस कारण जब यह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेगा तो कुछ राशियों को अच्छे फल देगा। ऐसे लोगों को धन समृद्धि, करियर व्यापार में उन्नति मिल सकती है। राहु की कृपा से आश्चर्यजनक रूप से मुनाफा मिल सकता है। आइये जानते हैं राहु गोचर का किन राशि के लोगों को लाभ मिलने वाला है।

राहु का कुंभ राशि में गोचर, इन राशियों को देगा लाभ


मेष राशि

राहु गोचर 2025 मेष राशि के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक है। राहु का कुंभ राशि में गोचर मेष राशि वालों को मनचाहे परिणाम दिला सकता है। इस समय मेष राशि वालों के सपने सच हो सकते हैं। कोई योजना लंबे समय से रूकी है तो अब पूरा होने का समय आ गया है। इससे आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा।

राहु कुंभ राशि में रहकर मेष राशि वालों की आमदनी भी बढ़ाएगा, इससे मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है। इस समय मेष राशि वालों को अपना सामाजिक दायरा बढ़ाने का अवसर मिल सकता है। आपके नए दोस्‍त बन सकते हैं। परिवार के बजाय घर से बाहर अधिक समय बिताएंगे। इस समय लवलाइफ भी अच्छी रहेगी।
ये भी पढ़ेंः

Guru Gochar 2025: 12 साल बाद मिथुन राशि में गुरु का गोचर, 1 साल तक 6 राशियों को मिलेगा सुख, समृद्धि का वरदान

तुला राशि

तुला शुक्र की राशि है और राहु का इनसे भी अच्छा संबंध होता है। इसलिए शनि की राशि कुंभ में राहु गोचर तुला राशि वालों को भी शुभ फल देगा। इस समय तुला राशि वालों की बुद्धि तेज होगी, स्मरणशक्ति में सुधार होगा, जो पढ़ेंगे देखेंगे वह याद रहेगा और समझ बढ़ेगी। स्टूडेंट हैं तो स्‍कूल में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। हालांकि आपका ध्‍यान भी भटक सकता है।

इस समय तुला राशि वालों के प्रेम संबंध मजबूत हो सकते हैं। लवर के लिए त्याग से भी पीछे नहीं हटेंगे। हालांकि झूठ बोलने से बचने में भलाई है। इस समय आपका ध्‍यान शेयर मार्केट की ओर मुड़ सकता है, हालांकि यहां निवेश से आपको लाभ ही होगा। लेकिन जुए, सट्टे, लॉटरी से बचें। इस समय तुला राशि वाले पैसा कमाने के नए तरीके अपना सकते हैं।

धनु राशि

कुंभ राशि में राहु गोचर 2025 धनु राशि वालों के लिए भी फायदेमंद है। राहु के कुंभ राशि में गोचर की अवधि में धनु राशि वालों की व्‍यस्‍तता बढ़ेगी और कुछ यात्रा पर जा सकते हैं। इस समय धनु राशि वालों को दोस्‍तों के साथ समय टाइम स्पेंड करने का मोका मिलेगा, परिवार पर दोस्ती को प्राथमिकता देने से दोस्ती भी मजबूत होगी। उन पर धन भी खर्च कर सकते हैं।

हालांकि राहु के प्रभाव से धनु राशि वालो के भाई-बहनों को परेशानियां झेलनी पड़ सकती है, लेकिन आप उनकी मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस समय धनु राशि वालों का साहस बढ़ा रहेगा, आप जोखिम उठाने से नहीं झिझकेंगे। व्‍यावसायिक जोखिम लाभ देगा। राहु गोचर से बातचीत की क्षमता में सुधार होगा जिससे कार्यक्षेत्र में मदद मिलेगी। कुछ सहकर्मी आपके लिए गलतफहमियां पैदा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः

Surya Gochar 2025: 12 माह बाद वृषभ राशि में आएंगे सूर्य, जानें किन राशियों की चमकेगी किस्मत


कुंभ राशि

राहु गोचर 2025 कुंभ राशि में ही हो रहा है। मित्र की राशि में राहु गोचर दोनों हाथों से लाभ देगा। इसके प्रभाव से कुंभ राशि वालों की सोचने-समझने की क्षमता पर असर पड़ेगा। आप तेजी से निर्णय लेने में सफल होंगे। हालांकि इसमें आप नैतिकता की भी अनदेखी कर सकते हैं। इस समय सभी विकल्प पर विचार कर निर्णय लेंगे तो मनचाहा लाभ मिलेगा।
चिंता की बात है कि स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की अनदेखी बीमार कर सकती है। इस समय आप अपने जीवनसाथी को प्राथमिकता देंगे। व्‍यापारियों को अपने संपर्कों को बनाए रखने की कोशिश करनी होगी। इस समय उत्‍पादन बढ़ाने के लिए झूठ बोलने की जगह नए कर्मचारियों की भर्ती कर व्यापार बढ़ाने का प्रयास करेंगे तो फायदा होगा।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Rahu Gochar 2025: राहु करेगा कुंभ राशि में गोचर, इन 4 राशियों को मिलेगा मनचाहा फल

ट्रेंडिंग वीडियो