Congress: सीजफायर की पहली घोषणा ट्रंप ने क्यों की? जानें कांग्रेस ने पीएम मोदी से कौन-कौन से किए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम बुनियादी सवालों का जवाब देने की बजाय ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति कर रहे हैं और इसे एक पार्टी का ब्रांड बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
Congress: बुधवार को कांग्रेस की बड़ी बैठक हुई। इस बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सीजफायर को लेकर पीएम मोदी से कई सवाल पूछे और कहा कि इन सवालों का मोदी सरकार को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सैन्य कार्रवाई रोकने को लेकर पहली घोषणा अमेरिका से होती है जो गंभीर सवाल खड़े करती है और मोदी सरकार को इस सवाल का जवाब देना चाहिए। अब अमेरिका की ओर से कश्मीर को लेकर चर्चा करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इस मुद्दे पर सिर्फ भारतीय संसद में ही बात होनी चाहिए लेकिन इस बारे में भी पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई रोकने के निर्णय तथा कश्मीर को लेकर राग अलापने का हर मंच से जो काम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किया जा रहा है। वह देश की सुरक्षा और संप्रभुता के लिए गंभीर चिंता का विषय है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसको लेकर चुप्पी साधने की बजाय देश को जवाब देना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति कर रहे पीएम
वहीं इस दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम बुनियादी सवालों का जवाब देने की बजाय ऑपरेशन सिंदूर पर राजनीति कर रहे हैं और इसे एक पार्टी का ब्रांड बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसलिए सिर्फ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई जा रही है। यह इस ऑपरेशन सिंदूर के राजनीतिकरण करने का प्रयास है और इसे पार्टी का ब्रांड बनाने की कोशिश हो रही है। कुछ दिन पहले एक उद्योगपति घराने ने भी आपरेशन सिंदूर को ब्रांड बनाने की कोशिश की थी।
कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे ये सवाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि इन सवालों का पीएम मोदी को जवाब देना चाहिए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा-
1- सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति के माध्यम से क्यों हुई? 2- सीजफायर की शर्तें क्या थीं? 3- पहलगाम के आतंकवादी कब भारत को सौंपे जाएंगे? क्या ये सीजफायर की शर्तों में शामिल था?
4- पाकिस्तान में जो बाकी के आतंकी हैं, जिनको पूरी दुनिया जानती है, क्या उन्हें भारत को सुपुर्द किया जाएगा? अगर किया जाएगा तो कब तक?
कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बैठक में पहलगाम हमले का मुद्दा भी उठा और पहलगाम हमले को लेकर सुरक्षा तथा खुफिया चूक पर गहरी चिंता व्यक्त की गई तथा सरकार से इस बारे में सवाल पूछे गये है। उनका कहना था कि बैठक में 23 वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया और सभी नेताओं ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता का सवाल है तो क्यों अमेरिका व्यापार का मुद्दा उठाकर दबाव बनाने का काम कर रहा है।