scriptकर्क और वृश्चिक की पनौती हो जाएगी दूर, एस्ट्रोलॉजर से जानें किन राशियों पर शनि गोचर का सबसे अधिक असर | Shani Gochar Meen Rashi Dhaiya sadesati Cancer Scorpio horoscope which zodiac most affected by Saturn transit | Patrika News
धर्म/ज्योतिष

कर्क और वृश्चिक की पनौती हो जाएगी दूर, एस्ट्रोलॉजर से जानें किन राशियों पर शनि गोचर का सबसे अधिक असर

Shani Gochar Meen Rashi: शनिवार यानी आज 29 मार्च को बड़ा राशि परिवर्तन हो रहा है। रात 11.01 बजे शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इससे कर्क और वृश्चिक से ढैया खत्म हो जाएगी। आइये जानते हैं इस महाबदलाव से किन राशियों का भाग्योदय होगा (Saturn transit)

भारतMar 29, 2025 / 11:43 am

Pravin Pandey

Shani Gochar Meen Rashi Dhaiya sadesati Cancer Scorpio horoscope

Shani Gochar Meen Rashi Dhaiya sadesati Cancer Scorpio horoscope: शनि राशि परिवर्तन प्रभाव कर्क, वृश्चिक राशि

Saturn transit: एस्ट्रोलॉजर और पॉमिस्ट अजहर हाशमी के अनुसार 29 मार्च (शनिवार) रात 11.01 बजे से सौर मंडल का मंद गति से चलने वाला शनि ग्रह (सैटर्न) मीन राशि में प्रवेश करके मार्गी-वक्री-मार्गी गति से मई 2027 तक विभिन्न राशियों, प्रदेश, देश-दुनिया को ज्योतिषीय दृष्टि से प्रभावित करेगा। आइये जानते हैं इस शनि गोचर 2025 के प्रमुख प्रभाव और किन राशियों पर कितना असर रहेगा (Shani Gochar Meen Rashi)।


मकर से उतर जाएगी साढ़ेसाती, होगा लाभ

एस्ट्रोलॉजर हाशमी के अनुसार शनि ग्रह के मीन राशि में प्रवेश से मकर राशि के जातकों की साढ़ेसाती उतर जाएगी। गोचर में तीसरा शनि लाभप्रद रहेगा।


कर्क और वृश्चिक से उतरेगी ढैया (Dhaiya Free Cancer Scorpio)

कर्क और वृश्चिक राशि शनि के ढैया प्रभाव यानी पनौती से मुक्त हो जाएंगे। इन राशियों को तनाव से मुक्ति मिलेगी। धन प्राप्त होगा।


शनि राशि परिवर्तन वृषभ और तुला को देगा लाभ (Shani Gochar Effect)

वृषभ राशि का शनि ग्यारहवां हो जाएगा। यानी लाभ ही लाभ देगा। शनि के इस राशि परिवर्तन का सर्वाधिक लाभ वृषभ और तुला को होगा।
ये भी पढ़ेंः Shani Ki Dhaiya 2025: शनि गोचर से इन 2 राशियों पर शुरू होगी शनि की ढैया, ढाई साल संभलकर रहें जिंदगी लेगी कड़ा इम्तिहान


राजनीति पर भी शनि गोचर का असर

एस्ट्रोलॉजर हाशमी के अनुसार मीन राशि में शनि का गोचर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुकूल है, उनके नामानुसार राशि वृश्चिक है। अत: शनि अनुकूल रहेगा। मप्र में मीन राशि गत शनि के सवा दो वर्षों के दौरान राजनीतिक उथल-पुथल की आशंका है। हालांकि इस समय युवाओं के रोजगार के द्वार खुलेंगे।


मेष पर शुरू होगी साढ़ेसाती (Sadesati On Mesh)

शनि गोचर 2025 के कारण मेष राशि पर साढ़े साती लगेगी। इससे इस राशि के लोगों के सामने कुछ चुनौती पैदा हो सकती है।

आइये जानते हैं किन राशियों के लिए कितना प्रभावी है शनि गोचर

राशियां परिणाम
वृषभ, तुला, मकर श्रेष्ठतम
कर्क, वृश्चिक श्रेष्ठतर
मिथुन, धनु श्रेष्ठ
कन्या, कुंभ संतोषप्रद
मेष, सिंह, मीन साधारण
ये भी पढ़ेंः शनि अमावस्या पर बनेगा षटग्रही योग, जानें मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर प्रभाव

अब कुछ बातें व्यापार, प्रदेश और देश-दुनिया की

शनि गोचर के प्रभाव से दाल-दलहन में स्थिरता फिर तेजी आएगी। सोना-चांदी में चढ़ाव-उतार रहेगा। शक्कर-गुड़ तेजी-मंदी आती रहेगी। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, केरल में आपदा की आशंका है, भारत की प्रतिष्ठा बढ़ेगी। दुनिया में तनाव और कलह की आशंका रहेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / कर्क और वृश्चिक की पनौती हो जाएगी दूर, एस्ट्रोलॉजर से जानें किन राशियों पर शनि गोचर का सबसे अधिक असर

ट्रेंडिंग वीडियो