scriptCar Loan Tips: कार लोन लेने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना बाद में पछताने का कोई फायदा नहीं | 5 Crucial Factors to Know Before Taking a Car Loan Avoid Regret Later | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Car Loan Tips: कार लोन लेने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना बाद में पछताने का कोई फायदा नहीं

Car Loan: कार लोन लेने से पहले यह जरूरी है कि आप सभी पहलुओं को ध्यान से समझें और सही फैसले लें, ताकि भविष्य में आपको कोई आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े।

भारतFeb 03, 2025 / 12:07 pm

Rahul Yadav

5 Must-Know Things Before Getting a Car Loan
5 Must-Know Things Before Getting a Car Loan: अगर आप भी लोन पर कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। कार खरीदना लगभग सभी का सपना होता है। हालांकि, कई लोग कार खरीदने के लिए पूरी रकम एक साथ जुटा नहीं पाते और ऐसे में वे कार लोन का सहारा लेते हैं। लेकिन लोन लेने से पहले कुछ अहम बातें जानना बेहद जरूरी हैं, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। अगर आप भी कार लोन लेने का सोच रहे हैं, तो ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। चलिए जानते हैं इन खास बातों के बारे में।

क्रेडिट स्कोर पर ध्यान दे

कार लोन के लिए सबसे अहम चीज आपका क्रेडिट स्कोर है। बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के लिए यह स्कोर यह तय करता है कि आप लोन चुकाने में सक्षम होंगे या नहीं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है (700 से ऊपर), तो आपको लोन मिलना आसान होगा और ब्याज दर भी कम हो सकती है। अगर स्कोर कम है, तो उसे सुधारने के लिए समय पर अपनी पेमेंट्स पूरी करें।
ये भी पढ़ें- जनवरी में किस कंपनी ने बेचीं कितनी गाड़ियां? जानें Maruti, Hyundai जैसे ब्रांड के हाल

लोन की अवधि समझें

लोन लेने से पहले यह जानना जरूरी है कि लोन चुकाने के लिए आपको कितनी अवधि मिल रही है। अगर लोन की अवधि लंबी होती है, तो आपकी मासिक EMI कम हो सकती है, लेकिन इसके साथ ब्याज भी ज्यादा चुकाना पड़ सकता है। इसलिये अपनी बजट क्षमता के हिसाब से ही लोन की अवधि तय करें।

ब्याज दर (Interest Rate) की जांच करें

हर बैंक या फाइनेंस कंपनी का ब्याज दर अलग होता है। लोन लेने से पहले आपको विभिन्न बैंकों के ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए, ताकि आपको सबसे कम दर पर लोन मिल सके। ब्याज दर आपकी EMI और कुल भुगतान अमाउंट पर प्रभाव डालती है, इसलिए इसे समझना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ें- Budget 2025: अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना होगा सस्ता, लिथियम बैटरी और ईवी सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान

लोन राशि का मूल्यांकन करें

लोन लेने से पहले अपने बजट का सही आकलन करें। यह तय करें कि आप कितनी राशि का लोन ले सकते हैं और क्या आप उसे समय पर चुका पाएंगे। अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को देखकर ही लोन की राशि का चुनाव करें, ताकि आपकी EMI का बोझ न बढ़े।

अतिरिक्त शुल्क और चार्जेस की जानकारी लें

कई बार बैंकों और फाइनेंस कंपनियां लोन पर अतिरिक्त शुल्क (जैसे आवेदन शुल्क, ओरिजिनेशन फीस, प्रीपेमेंट पेनल्टी आदि) भी वसूलती हैं। यह शुल्क लोन के कुल खर्चे को बढ़ा सकते हैं, इसलिए लोन लेने से पहले इन शुल्कों के बारे में पूरी जानकारी लें और समझें कि आपको क्या अतिरिक्त खर्चे उठाने पड़ेंगे।
इसके अलावां आप लोन पर कार खरीदने से पहले यहां क्लिक करके इस नियम को को भी सही से समझ लें।

ये भी पढ़ें- Budget 2025: मोबाइल, टीवी और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे सस्ते, ग्रामीण स्कूलों में पहुंचेगा ब्रॉडबैंड

Hindi News / Automobile / Car Loan Tips: कार लोन लेने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें, वरना बाद में पछताने का कोई फायदा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो