scriptBudget Session: लोकसभा में बोले PM Modi, ‘हम जहरीली राजनीति नहीं करते’, जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा | budget session 2025 pm narendra modi reply in lok sabha updates news in hindi | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget Session: लोकसभा में बोले PM Modi, ‘हम जहरीली राजनीति नहीं करते’, जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा

Budget Session: पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जहर की राजनीति नहीं करती है। यह उनकी एनडीए सरकार ही है जिसने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 

भारतFeb 04, 2025 / 06:57 pm

Ashib Khan

Narendra Modi

Narendra Modi

Budget Session: संसद के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने विकसित भारत के संकल्प को दोहराया। राष्ट्रपति का अभिभाषण विश्वास जगाने वाला है। पीएम ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देने का अवसर दिया है। इसलिए मैं देश की जनता का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बेटी-बहनों की मुश्किलें दूर की। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार जहर की राजनीति नहीं करती है। यह उनकी एनडीए सरकार ही है जिसने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। 

‘विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है’

पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का संसद में अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नई आशा देता हौ और लोगों को प्रेरणा देता है। 

‘संसद में गरीबों की बात करना बोरिंग लगेगी’

लोकसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन का सहारा लेते हैं, उन्हें संसद में गरीबों के बारे में बात करना बोरिंग लगेगी। अपनी सरकार के ‘हर घर जल मिशन’ पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कुछ लोग जकूज़ी, स्टाइलिश शावर पर ध्यान केंद्रित करते हैं, लेकिन हम हर घर में पानी पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं।

कबाड़ से 2300 करोड़ रुपये मिले

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वच्छता अभियान का मजाक उड़ाया गया, क्या-क्या नहीं कहा गया। सिर्फ सरकारी दफ्तरों से जो कबाड़ बेचा गया, इससे सरकार को 2300 करोड़ रुपये मिले है। 

‘शीशमहल का नहीं राष्ट्र के निर्माण में लगाया’

लोकसभा में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले अखबारों की सुर्खियां अक्सर घोटालों और भ्रष्टाचार से भरी होती थीं। पिछले दस वर्षों में हमने करोड़ों रुपये बचाए हैं, जिन्हें जन कल्याण के लिए पुनर्निर्देशित किया गया है। हमने कई उपाय लागू किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण बचत हुई है। हालांकि हमने उस पैसे का इस्तेमाल ‘शीशमहल’ बनाने के लिए करने के बजाय, इसे राष्ट्र निर्माण में लगाया है। 

LED बल्बों ने ऊर्जा संरक्षण में की मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा हमारे सत्ता में आने से पहले एलईडी बल्ब 400 रुपये में बिकते थे। विभिन्न पहलों के माध्यम से हम इसकी कीमत घटाकर 40 रुपये करने में सफल रहे। एलईडी बल्बों ने ऊर्जा संरक्षण में मदद की जिसके परिणामस्वरूप देश के लोगों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई।

Hindi News / National News / Budget Session: लोकसभा में बोले PM Modi, ‘हम जहरीली राजनीति नहीं करते’, जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा

ट्रेंडिंग वीडियो