scriptCNG किट लगवाने की सोच रहे हैं? गलत जगह से लगवाई तो पड़ेगा भारी, जानिए सही तरीका और खर्च | CNG Kit Installation Cost with RTO Approval Complete Guide for 2025 | Patrika News
ऑटोमोबाइल

CNG किट लगवाने की सोच रहे हैं? गलत जगह से लगवाई तो पड़ेगा भारी, जानिए सही तरीका और खर्च

CNG Kit Installation Cost: जानिए CNG किट सही जगह से कैसे लगवाएं, लागत कितनी आती है, जरूरी डाक्यूमेंट्स और कानूनी प्रक्रिया ताकि आप सुरक्षित और बचत कर सकें।

भारतMay 22, 2025 / 02:29 pm

Rahul Yadav

CNG Kit Installation Cost, CNG Kit Price, cng kit installation in jaipur, cng kit benefits, rto approved cng kit price, sequential cng kit meaning in hindi, cng kit disadvantages,

CNG Kit Installation Cost (Image Source: Patrika.com)

CNG Kit Installation Cost: पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बना रही हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका सफर किफायती हो। ऐसे में CNG यानि कंप्रेस्ड नेचुरल गैस आज के समय में सस्ता विकल्प माना जाता है। लेकिन बहुत से लोग जल्दबाजी या जानकारी की कमी के कारण अपनी पेट्रोल गाड़ी में CNG किट किसी भी लोकल मैकेनिक या बिना अप्रूवल वाले गैरेज से लगवा लेते हैं। और यहीं से असल दिक्कतें शुरू होने लगती हैं। अगर आप भी CNG किट लगवाने की सोंच रहे हैं तो इस खबर में हम आपको सही तरीका बताने वाले हैं जिससे बाद में परेशानियों का सामना न करना पड़े, साथ ही यह भी जानेंगे कि कितना खर्च आता है।

गलत जगह से CNG किट लगवाने का नुकसान

गलत जगह से CNG किट लगवाना कई तरह की गंभीर परेशानियों को जन्म दे सकता है। सबसे बड़ा खतरा गैस लीकेज या ब्लास्ट का होता है जो सीधे आपकी और दूसरों की जान को खतरे में डाल सकता है। इसके अलावा इंजन की परफॉर्मेंस भी खराब होने लगता है, जिससे गाड़ी जल्दी ओवरहीट होती है या फ्यूल मिक्सिंग की दिक्कत सामने आती है। अगर आपने RC में CNG अपडेट नहीं करवाई है तो ट्रैफिक पुलिस चालान कर सकती है और बीमा कंपनी भी किसी दुर्घटना की स्थिति में क्लेम रिजेक्ट कर सकती है। इतना ही नहीं कई बार लोकल गैरेज में किट लगवाने से गाड़ी की वारंटी भी खत्म हो जाती है। इस तरह एक छोटी सी लापरवाही भारी आर्थिक नुकसान और जान का जोखिम बन सकती है।

CNG किट लगवाने का सही तरीका

CNG किट लगवाते समय सबसे जरूरी बात यह है कि आप केवल सरकार से मान्यता प्राप्त यानि RTO अप्रूव्ड फिटमेंट सेंटर से ही किट लगवाएं। ऐसे अधिकृत सेंटर पर न केवल प्रशिक्षित तकनीशियन होते हैं बल्कि आपको वहां से फिटमेंट का वैध बिल, सर्टिफिकेट और किट की वारंटी भी मिलती है। यह न सिर्फ आपकी गाड़ी की सेफ्टी सुनिश्चित करती है बल्कि भविष्य में RC अपडेट, बीमा क्लेम और ट्रैफिक से जुड़ी कानूनी प्रक्रिया में भी मददगार साबित होता है।

जरूरी डाक्यूमेंट्स और RTO प्रक्रिया

CNG किट लगवाने के बाद जरूरी है कि आप Form 20, फिटमेंट सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस अपडेट के साथ RTO में जाकर अपनी गाड़ी के RC में CNG की एंट्री करवाएं। यह कानूनी तौर पर अनिवार्य होता है और इससे आपकी गाड़ी की वैधता बनी रहती है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 2,000 से 3,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है।

भारत में CNG किट की कीमतें (लगभग)

किट का प्रकारकीमत (लगभग)
फैक्ट्री-फिटेड सीक्वेंशियल किट90,000 – 1,00,000 रुपये
आफ्टरमार्केट सीक्वेंशियल किट40,000 – 50,000 रुपये
वेंचुरी किट20,000 – 35,000 रुपये
ओपन लूप सेटअप15,000 – 20,000 रुपये
क्लोज़्ड लूप सेटअप22,000 – 25,000 रुपये
नोट – फैक्ट्री-फिटेड किट आमतौर पर गाड़ी खरीदते समय कंपनी लगाकर देती है और इनकी परफॉर्मेंस व सेफ्टी बेहतर होती है। वहीं, आफ्टरमार्केट किट्स की कीमत कम होती है लेकिन CNG किट लगवाने से पहले सही जानकारी लेना बेहद जरूरी है। सही किट, सही सेंटर और सही डाक्यूमेंट्स के बिना CNG लगवाना नुकसानदेह साबित हो सकता है। थोड़ी सतर्कता से आप पैसे तो बचाएंगे ही साथ ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर पाएंगे।

सीएनजी किट लगवाने में कितना खर्च आता है?

सीएनजी किटकी कीमत ऊपर दिए गए टेबल के हिसाब से 22,000 से 50,000 के करीब या उससे ज्यादा भी हो सकती है। इसके आलावा RTO का खर्च 2,000-3,000 रुपये के बीच हो सकता है। इंश्योरेंस अपडेट में 500-1,500 रुपये का खर्च आ सकता है। और इंस्टॉलेशन चार्ज 8,000-12,000 रुपये के बीच आ सकता है।
कुल खर्च की बात करें तो 35,000 से 70,000 रुपये के बीच हो सकता है जो गाड़ी और किट के आधार पर निर्भर करेगा।

यह भी पढ़ेंCNG Cars Under 10 Lakh: कम बजट में ज्यादा माइलेज, ये हैं 10 लाख रुपये के अंदर की टॉप 5 CNG कारें

Hindi News / Automobile / CNG किट लगवाने की सोच रहे हैं? गलत जगह से लगवाई तो पड़ेगा भारी, जानिए सही तरीका और खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो