scriptKia Carens Clavis भारत में लॉन्च: Creta से लेकर XUV700 तक को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स? | Kia Carens Clavis launched in india Price Features and engine details | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च: Creta से लेकर XUV700 तक को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स?

Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च, शुरूआती कीमत 11.49 लाख रुपये। जानिए इस नई MPV के इंजन, फीचर्स और बाजार में इसके मुकाबले का पूरा हाल। Hyundai Creta से लेकर Mahindra XUV700 तक की गाड़ियों से टक्कर।

भारतMay 23, 2025 / 11:18 am

Rahul Yadav

Kia Carens Clavis,Carens Clavis,Kia Carens Clavis Launch,Kia Carens Clavis features,Kia Carens Clavis specs,Kia Carens Clavis price, Carens Vlavis Price in India, kia carens clavis interior, kia carens clavis mileage,

Carens Clavis Launched in India: Check Variant-wise Prices (Image Source: KIA India)

Kia Carens Clavis: Kia ने भारत में अपनी नई MPV, Carens Clavis को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कार अपनी प्रीमियम लुक्स, फीचर्स और दमदार इंजन ऑप्शन के चलते मिड और अपर SUV सेगमेंट में काफी सुर्खियों में है। Carens Clavis को कंपनी ने मौजूदा Carens MPV के साथ बेचा जाएगा लेकिन यह कई मायनों में उससे अलग और ज्यादा एडवांस है।

Carens Clavis Price in India: कीमत और कितने वेरिएंट्स में होगी उपलब्ध?

Carens Clavis को सात वेरिएंट्स में पेश किया गया है जो कि तीन इंजन ऑप्शन और 8 कलर ऑप्शंस के साथ आती है। इसकी बुकिंग 9 मई से शुरू हो चुकी है और डिलीवरी अगले हफ्ते से शुरू होगी। Kia ने इसे उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है जो एक फैमिली के लिए कंफर्ट, टेक्नोलॉजी और स्टाइल से भरपूर कार चाहते हैं।
Carens Vlavis Price in India
इंजन (Engine)ट्रांसमिशन (Transmission)ट्रिम (Trim)कीमत (INR)
पेट्रोल G1.5/ (7-सीटर)6MTHTERs 11,49,900
6MTHTE (O)Rs 12,49,900
6MTHTKRs 13,49,900
6MTHTE (O)Rs 13,39,900
6MTHTKRs 14,39,900
6MTHTK+Rs 15,39,900
6MTHTK+ (O)Rs 16,19,900
6MTHTXRs 18,39,900
6iMTHTX+Rs 19,39,900
6iMTHTXRs 18,69,900
6iMTHTX+Rs 19,69,900
पेट्रोल टर्बो G1.5/ (7-सीटर)6iMTHTK+Rs 16,89,900
6iMTHTK+ (O)Rs 17,69,900
7DCTHTX+Rs 21,49,900
पेट्रोल टर्बो G1.5/ (6-सीटर)6MTHTX+Rs 19,39,900
6iMTHTX+Rs 19,69,900
7DCTHTX+Rs 21,49,900
डीजल 1.5/ (7-सीटर)6MTHTERs 13,49,900
6MTHTE (O)Rs 14,54,900
6MTHTKRs 15,51,900
6MTHTK+Rs 16,49,900
6MTHTK+ (O)Rs 17,29,900
6MTHTXRs 19,49,900
6ATHTK+Rs 17,99,900

Kia Carens Clavis Engine Specs: इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन

1.5L NA पेट्रोल इंजन – 113bhp की ताकत और 144Nm टॉर्क के साथ आता है, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
1.5L टर्बो पेट्रोल GDi इंजन -158bhp और 253Nm टॉर्क के साथ, 6MT, 6iMT और 7DCT गियरबॉक्स का विकल्प।

1.5L डीजल इंजन – यह 113bhp और 250Nm का आउटपुट देता है, साथ में 6MT और 6AT ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।
इंजन प्रकारपावर आउटपुटटॉर्क आउटपुटट्रांसमिशन विकल्प
1.5L NA पेट्रोल115 PS144 Nm6-स्पीड मैनुअल
1.5L टर्बो पेट्रोल160 PS253 Nm6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT
1.5L डीजल116 PS250 Nm6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमेटिक
यह भी पढ़ेंSUV, सेडान या हैचबैक? जरूरत के हिसाब से कौन सी कार आपके लिए है सही

Kia Carens Clavis Features: कैसे हैं फीचर्स?

Carens Clavis को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ तैयार किया गया है जो इसे इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों के मुकाबले काफी अपडेटेड बनाते हैं। इसमें लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया गया है जो ड्राइविंग के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा देता है। साथ ही, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। ड्राइव मोड्स और डुअल डिजिटल स्क्रीन जैसी सुविधाएं इसे तकनीकी रूप से और बेहतर बनाती हैं। Kia का कनेक्टेड कार सिस्टम भी इसमें शामिल है, जिससे कुछ फंक्शन मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस किए जा सकते हैं। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लू और बेज डुअल टोन थीम दी गई हैऔर यह 6 और 7 सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है।

Kia Carens Rivals India: किससे होगा मुकाबला?

Kia Carens Clavis को भारतीय बाजार में कई पॉपुलर मिड-साइज और 3-रो SUVs से कड़ी टक्कर मिलेगी। इसकी मिड-रेंज वेरिएंट्स का मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Honda Elevate, MG Astor, Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder जैसी गाड़ियों से होगा, जो पहले से ही इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।
वहीं, इसके टॉप वेरिएंट्स Hyundai Alcazar, MG Hector Plus और Mahindra XUV700 जैसी बड़ी और ज्यादा प्रीमियम SUV से भिड़ेंगे। ये सभी गाड़ियां फीचर्स, परफॉर्मेंस और स्पेस के लिहाज से Carens Clavis को सीधी चुनौती देती हैं।

Hindi News / Automobile / Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च: Creta से लेकर XUV700 तक को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स?

ट्रेंडिंग वीडियो