सभी टोल प्लाजा पर काम करता है FASTag
FASTag सिस्टम को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह किसी भी टोल प्लाजा पर काम करता है, चाहे वह किसी भी टोल कंपनी से संचालित हो। इससे ड्राइवरों को टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे समय और फ्यूल की बचत होती है। अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि पूरे देश में यह सिस्टम सभी टोल प्लाजाओं में समान रूप से लागू हो। ये भी पढ़ें- ट्रैफिक चालान नहीं भरा तो निरस्त हो सकता है लाइसेंस, सरकार सख्त करने जा रही नियम FASTag के बैलेंस का नया नियम
अगर ड्राइवर के बैंक खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं है, तो FASTag को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इससे ड्राइवर टोल पेमेंट सिस्टम का बेनिफिट नहीं ले सकेगा और उसे टोल बूथ पर नकद भुगतान करना होगा। इसे सुनिश्चित करने के लिए NPCI (National Payments Corporation of India) ने NETC (National Electronic Toll Collection) कार्यक्रम की शुरुआत की है।
किसी भी बैंक से खरीदा जा सकता है FASTag
FASTag को किसी भी बैंक से खरीदा जा सकता है, और यह राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली का हिस्सा है। एक बार यदि टैग किसी वाहन पर लगाया जाता है, तो इसे अन्य वाहन पर ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। अगर यह प्रीपेड अकाउंट से जुड़ा हुआ है, बैलेंस खत्म होने पर ड्राइवर को अकाउंट को रिचार्ज करना होगा।