अपकमिंग मॉडल प्रीमियम वेरिएंट होगा, इसमें Combat Edition में बेहतर अंडरपिनिंग और प्रीमियम डिजाइन अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसकी लॉन्च डेट का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। चलिए जानते हैं इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें– इस फरवरी भारत में लॉन्च होंगी ये 3 कारें, इनमें से एक बिगाड़ेगी Fortuner का हिसाब-किताब!
कैसा होगा डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो, Karizma XMR 210 Combat Edition में सबसे खास फीचर इसका गोल्ड-फिनिश इनवर्टेड फोर्क है, जो बाइक को और भी प्रीमियम लुक देगा। इसके अलावा, इसमें ग्रे कलर स्कीम भी शामिल की गई है, जो पहले Xoom 110 Combat Edition में देखी जा चुकी थी। इस कलर स्कीम का इस्तेमाल इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाता है। इनवर्टेड फोर्क को जोड़ने से बाइक का प्रीमियम लुक और भी बेहतर हो गया है, और यह Yamaha R15M जैसे कंपटीटर्स के मुकाबले ज्यादा कॉम्पटेटिव हो सकती है। इसमें अपग्रेडेड हार्डवेयर दिए जाने से इसे ज्यादा लोग पसंद कर सकते हैं। इसके साथ ही, इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क की कंपेरिजन में टफ हार्डवेयर देखने को मिल सकता है, लेकिन इस बाइक के परफॉर्मेंस के बारे में तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, जब तक इसका टेस्ट राइड न कर लिया जाए।
यह भी पढ़ें– Honda Activa e खरीद लें या फिर Suzuki Access Electric का करें इंतजार; जानें कौन-सा स्कूटर आपके लिए रहेगा बेस्ट?