Flying Car की कैसे हुई टेस्टिंग?
Alef Aeronautics कंपनी के सीईओ ने क्या कहा?
एलेफ एयरोनॉटिक्स के सीईओ जिम दुखोवनी ने कहा, “यह पहली बार है जब एक कार का वीडियो सार्वजनिक किया गया है, जिसमें वह सड़क पर चलती और हवा में उड़ती दिखाई दे रही है।” यह कार अभी प्रोटोटाइप मॉडल है, जिसका नाम “एलेफ मॉडल जीरो” रखा गया है।Video- Explainer: भारत में पेट्रोल-डीजल कारों की उल्टी गिनती शुरू!
Alef Aeronautics Car की स्पीड और फीचर्स
• इसमें दो लोग बैठ सकते हैं।• यह हवा में 110 मील (करीब 177 किमी) और सड़क पर 200 मील (करीब 322 किमी) तक सफर कर सकती है।
• यह ऑटोपायलट मोड पर भी उड़ सकती है।
• इसमें जालीदार डिजाइन के नीचे 8 रोटर लगे हैं, जो इसे उड़ाने में मदद करते हैं।
• जमीन पर चलने के लिए इसमें चार छोटे इंजन लगे हैं, जो इसे इलेक्ट्रिक कार की तरह चलने में मदद करते हैं।
• इस कार की अधिकतम रफ्तार 40 किमी/घंटा होगी।