Kia पहले भी EV6 को कर चुकी है रिकॉल
2024 में भी 1,138 EV6 गाड़ियां वापस मंगाई गई थीं, क्योंकि ICCU में एक संभावित खराबी पाई गई थी, जिससे 12V बैटरी की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता था। ये भी पढ़ें- नई टेक्नोलॉजी के साथ जल्द लॉन्च होगी 90’s की आइकॉनिक Tata Sierra SUV, टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक अगर आपकी कार भी है प्रभावित, तो क्या करें?
Kia सीधे प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करेगी और उनकी कारों को अपडेट करेगी। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने नजदीकी Kia डीलरशिप से संपर्क कर अपॉइंटमेंट लें।
ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक Kia के टोल-फ्री नंबर 1800-108-5005 पर कॉल कर सकते हैं। Kia ने इस रिकॉल की जानकारी सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) को भी दी है।
Kia EV6 फेसलिफ्ट: लॉन्च और बुकिंग
Auto Expo 2025 में Kia ने EV6 फेसलिफ्ट को पेश किया था, जिसमें नए डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिकल अपडेट्स शामिल हैं। इसकी बुकिंग 1 महीने से चल रही है, लेकिन लॉन्च की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।