scriptManipur: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, आठ गिरफ्तार | Manipur: Arms and ammunition recovered in search operations, security forces arrested 8 people | Patrika News
राष्ट्रीय

Manipur: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, आठ गिरफ्तार

Manipur: मणिपुर के कई जिलों में तलाशी अभियान की एक श्रृंखला में सुरक्षा बलों ने 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए गए है।

भारतFeb 22, 2025 / 09:57 am

Shaitan Prajapat

Manipur: मणिपुर के कई जिलों में तलाशी अभियान की एक श्रृंखला में सुरक्षा बलों ने 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों से 7 हथियार बरामद किए, जिनमें 2 राइफल और 5 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) शामिल हैं। मणिपुर पुलिस ने हाल ही में जब्ती और गिरफ्तारियों के बारे में जानकारी एक्स पर कई पोस्ट में शेयर की है। इसमें सबसे खास बात केसीपी (इबुंगो नगनोम) के छह कैडरों की गिरफ्तारी थी, जो सरकार के साथ हथियार संघर्ष में लगे माओवादी उग्रवादी समूह थे।

इबुंगो नगनोम के छह कैडर गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने छह कैडरों को इंफाल पश्चिम जिले के लामसांग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत कोत्रुक माखा लेईकाई चर्च से गिरफ्तार किया। इंफाल पूर्वी जिले में एक अन्य अभियान में पुलिस ने पांच घाटी आधारित उग्रवादी समूहों- जी5 संगठन के दो सदस्यों को हीनगांग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सामुदायिक भवन के निकट अचनबिगेई मानिंग लेईकाई से गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

मणिपुर में दो साथी जवानों की हत्या के बाद खुद आत्महत्या करने वाले सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार में विवाद


भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

इसके अतिरिक्त, इंफाल पश्चिम जिले के इबुदो कुबरू लाइबुंग (मंदिर) क्षेत्र से एक .303 राइफल, मैगजीन के साथ 10 जिंदा राउंड, एक सीएमजी मैगजीन के साथ और 10 जिंदा राउंड और छह मिसफायर राउंड जब्त किए गए। पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और कमजोर इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र प्रभुत्व चलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान, निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं। इंफाल पश्चिम जिले के इबुदो कुबरू लाइबुंग (मंदिर) क्षेत्र से मैगजीन के साथ 01 (एक) .303 राइफल, मैगजीन के साथ 01 (एक) सीएमजी, .303 राइफल के 10 (दस) जिंदा राउंड, सीएमजी के 10 (दस) जिंदा राउंड और 06 (छह) जब्त किए गए है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / National News / Manipur: सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद, आठ गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो