scriptMahindra Scorpio N में जल्द मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स, आ रहा है नया टॉप वेरिएंट, 4 अन्य कारें भी लाइन में… | Mahindra Scorpio N to Get 2 Big Feature Upgrades Soon New Top Variant in the Works | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Mahindra Scorpio N में जल्द मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स, आ रहा है नया टॉप वेरिएंट, 4 अन्य कारें भी लाइन में…

Mahindra Scorpio N के आलावा महिंद्रा और दूसरी कंपनियों की 4 और नई गाड़ियां भी आने वाली हैं, जो मॉडल्स दीवाली से पहले लॉन्च किये जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

भारतJun 23, 2025 / 10:34 am

Rahul Yadav

Mahindra Scorpio N, mahindra scorpio n sunroof adas update, mahindra scorpio n 2025, mahindra scorpio n 2025 launch date, mahindra scorpio latest news, is mahindra launching new scorpio, mahindra new car launch 2025, mahindra upcoming bolero, new bolero 2025 launch date, new bolero 2025 launch date in india, mahindra 3xo launch date, Renault Kiger facelift , Renault Triber facelift

Mahindra Scorpio N (Image: Mahindra)

Mahindra Scorpio N भारतीय बाजार में एक बेहद पॉपुलर SUV है, जिसे उसकी दमदार परफॉर्मेंस और रफ-एंड-टफ लुक के लिए जाना जाता है। अब कंपनी इसे और ज्यादा प्रीमियम और टेक्नोलॉजिकली एडवांस बनाने की तैयारी कर रही है। आने वाले समय में स्कॉर्पियो N को दो बड़े अपडेट मिलने वाले हैं। ये फीचर्स नई टॉप वेरिएंट में देखने को मिलेंगे। तो चलिए इस खबर में जानते हैं अपकमिंग Mahindra Scorpio N से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

पैनोरमिक सनरूफ से लैस होगी Mahindra Scorpio N

पहला बड़ा फीचर पैनोरमिक सनरूफ है। अब तक महिंद्रा स्कॉर्पियो N में केवल सिंगल पेन सनरूफ दी जा रही थी जो Z6 वेरिएंट से शुरू होती है। लेकिन अब कंपनी इसमें पैनोरमिक सनरूफ जोड़ने जा रही है जो केवल टॉप वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह फीचर खासतौर पर उन ग्राहकों को आकर्षित करेगा जो SUV में लग्जरी का अहसास चाहते हैं। पैनोरमिक सनरूफ के साथ स्कॉर्पियो N का केबिन और भी ज्यादा स्पेशियस और प्रीमियम महसूस होगा।

लेवल-2 ADAS से बढ़ेगी Mahindra Scorpio N की सेफ्टी

दूसरा बड़ा फीचर जो इसमें देखने को मिलेगा वह लेवल-2 ADAS है। स्कॉर्पियो N में पहली बार लेवल-2 ADAS तकनीक दी जाएगी। यह एडवांस सेफ्टी सिस्टम गाड़ी को और ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित बनाएगा। इस तकनीक में कई फीचर्स जैसे – ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ट्रैफिक साइन पहचानने की क्षमता, हाई बीम असिस्ट और स्मार्ट पायलट असिस्ट शामिल होंगे।
ये सभी फीचर्स लंबे सफर में ड्राइवर की मदद करेंगे और एक्सीडेंट के खतरे को भी काफी हद तक कम करेंगे।

यह भी पढ़ेंMonsoon Driving Tips: बरसात की फिसलन में भी रहेगा कार पर पूरा कंट्रोल, जानिए ड्राइविंग के 5 जरूरी हैक्स

Mahindra Scorpio N का इंजन और परफॉर्मेंस

महिंद्रा स्कॉर्पियो N में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं।
डीजल वर्जन: यह 2.2 लीटर mHawk टर्बो इंजन के साथ आता है जिसमें दो पावर आउटपुट मिलते हैं। इसमें लोअर वेरिएंट्स (Z2, Z4) में 130bhp पावर और 300Nm टॉर्क मिलता है। जबकि हायर वेरिएंट्स (Z6, Z8, Z8L) में 175bhp पावर और 400Nm तक टॉर्क मिलता है।
इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं। 4WD सिस्टम और टेरेन मोड्स भी मैनुअल वर्जन में उपलब्ध हैं।

पेट्रोल वर्जन: 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 203bhp की पावर और 370Nm (MT)/380Nm (AT) का आउटपुट जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आता है लेकिन इसमें केवल 2WD ऑप्शन ही मिलता है।
यह भी पढ़ेंTata Punch Facelift 2025 में देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव, दिवाली से पहले हो सकती है लॉन्च

नया टॉप वेरिएंट (Mahindra Scorpio N Sunroof ADAS Update)

महिंद्रा स्कॉर्पियो N का नया टॉप वेरिएंट इन सभी अपग्रेड्स के साथ आएगा जिससे यह अपने सेगमेंट में और भी मजबूत दावेदार बन जाएगा। पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स आमतौर पर प्रीमियम कारों में देखने को मिलते हैं लेकिन अब यह पावरफुल SUV भी इस लिस्ट में शामिल होने जा रही है।
इसके आलावा, महिंद्रा और दूसरी कंपनियों की 4 और नई गाड़ियां भी आने वाली हैं। ये मॉडल्स दीवाली से पहले लॉन्च किये जा सकते हैं।

महिंद्रा XUV3XO EV और बोलेरो नियो फेसलिफ्ट

महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले समय में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XUV3XO EV को लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी बोलेरो नियो फेसलिफ्ट भी पेश करेगी। बोलेरो नियो का नया अवतार 15 अगस्त 2025 को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च होगा। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

रेनॉल्ट काइगर और ट्राइबर फेसलिफ्ट भी लॉन्च के लिए तैयार

रेनॉल्ट की पॉपुलर कारें काइगर और ट्राइबर भी फेसलिफ्ट वर्जन में जल्द नजर आएंगी। फिलहाल ये दोनों कारें टेस्टिंग फेज में हैं और अगले 3 से 4 महीनों में बाजार में आ सकती हैं। इनमें छोटे-मोटे डिजाइन बदलाव और कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

Hindi News / Automobile / Mahindra Scorpio N में जल्द मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स, आ रहा है नया टॉप वेरिएंट, 4 अन्य कारें भी लाइन में…

ट्रेंडिंग वीडियो