scriptToyota Innova Hycross बनी भारत की सेफेस्ट MPV, Bharat NCAP में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग | Toyota Innova Hycross Scores 5-Star Bharat NCAP Rating | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Toyota Innova Hycross बनी भारत की सेफेस्ट MPV, Bharat NCAP में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Toyota Innova Hycross ने भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, यह भारत की सबसे सुरक्षित MPV में से एक बन गई है। जानें इसके सेफ्टी फीचर्स और क्रैश टेस्ट स्कोर की पूरी जानकारी।

भारतJun 30, 2025 / 07:10 pm

Rahul Yadav

Toyota Innova Hycross Scores 5-Star Bharat NCAP Rating

Toyota Innova Hycross (Image Source: Toyota)

Toyota Innova Hycross: टोयोटा की लोकप्रिय MPV इनोवा हाइक्रॉस (Innova Hycross) ने भारत में वाहन सुरक्षा के नए मापदंड स्थापित कर दिए हैं। भारत सरकार के Bharat NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) क्रैश टेस्ट में इस गाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।

Toyota Innova Hycross का सेफ्टी में बेजोड़ प्रदर्शन

Bharat NCAP के अनुसार, इनोवा हाइक्रॉस को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 30.47 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले। फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में इसे 16 में से 14.47 अंक और साइड इम्पैक्ट टेस्ट में 16 में से पूरे 16 अंक मिले। इससे साफ है कि इस गाड़ी ने वयस्क और बच्चों दोनों के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराई है।

Toyota Innova Hycross के फीचर्स जो बनाते हैं इसे खास

Toyota Innova Hycross में कई आधुनिक सुरक्षा फीचर्स मौजूद हैं, जिसे नीचे दिया जा रहा है।

6 एयरबैग्स

360 डिग्री कैमरा

ADAS फीचर्स (जैसे लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ऑटोमैटिक हाई बीम, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट)
व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल

हिल होल्ड असिस्ट

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS)

ये सभी फीचर्स इसे सिर्फ एक फैमिली MPV नहीं बल्कि एक हाई-सेफ्टी व्हीकल भी बनाते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली वाले उड़ाते है ट्रैफिक नियमों की धज्जियां, गलत पार्किंग के लिए 4 लाख से ज्यादा चालान जारी, पुलिस आंकड़ें

Toyota Innova Hycross का इंजन और माइलेज

Innova Hycross दो इंजन ऑप्शन में आती है।
2.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन – 173hp पावर, 209Nm टॉर्क, CVT गियरबॉक्स

2.0 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन – 184hp की कंबाइंड पावर, e-Drive ट्रांसमिशन

Toyota का दावा है कि हाइब्रिड वेरिएंट से 23.24 किमी/लीटर और पेट्रोल वर्जन से 16.13 किमी/लीटर का माइलेज मिलता है।

अब Fortuner की बारी?

अब जब इनोवा हाइक्रॉस को इतनी शानदार रेटिंग मिली है उम्मीद की जा रही है कि टोयोटा जल्द ही अपनी लोकप्रिय SUV Fortuner को भी Bharat NCAP क्रैश टेस्ट के लिए पेश कर सकती है।

Hindi News / Automobile / Toyota Innova Hycross बनी भारत की सेफेस्ट MPV, Bharat NCAP में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

ट्रेंडिंग वीडियो