scriptHyundai Creta को टक्कर देने आ रही है नई Maruti Escudo SUV, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कब होगी लॉन्च? | Maruti Escudo SUV to Take on Hyundai Creta with Hybrid Power and Premium Features | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है नई Maruti Escudo SUV, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कब होगी लॉन्च?

Maruti Escudo SUV जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली है। यह मिड-साइज SUV प्रीमियम फीचर्स और हाइब्रिड इंजन से लैस होगी। Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी लोकप्रिय SUVs को मिलेगी टक्कर।

भारतJun 24, 2025 / 03:40 pm

Rahul Yadav

Maruti Escudo SUV,maruti escudo suv details, suzuki escudo india, suzuki escudo price in india, suzuki escudo 2025, suzuki escudo launch date in india, suzuki escudo latest model, suzuki escudo latest news in hindi, suzuki escudo new model price

Maruti Escudo SUV in India (Image Source: Nexa)

Maruti Escudo SUV: मारुति सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एक और SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। इस नई SUV का नाम Maruti Suzuki Escudo होने की संभावना है जो जापानी बाजार में पहले से उपलब्ध है। इसे कंपनी ने फिलहाल कोडनेम Y17 दिया है और इसके साल 2025 के अंत तक भारतीय सड़कों पर उतरने की उम्मीद है।

किस सेगमेंट आएगी Maruti Escudo SUV?

यह SUV मिड-साइज SUV सेगमेंट में आएगी और कंपनी की मौजूदा Brezza और Grand Vitara के बीच की पोजीशन लेगी। इसे Arena डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा। पहले इसे 7-सीटर के रूप में प्लान किया गया था लेकिन अब कंपनी ने बाजार की मांग को देखते हुए इसे 5-सीटर वेरिएंट में ही लाने का फैसला किया है। इसका सीधा मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी लोकप्रिय SUVs से होगा।

किस प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी Maruti Escudo Hybrid SUV?

Escudo को Maruti Suzuki के Global C प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा जो Grand Vitara में भी देखने को मिलता है। यह प्लेटफॉर्म बड़े व्हीलबेस के लिए जाना जाता है जिससे कार के अंदर ज्यादा केबिन और बूट स्पेस मिलेगा। साथ ही बाहरी डिजाइन में भी कुछ नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कैसे होंगे Maruti Escudo Hybrid SUV के फीचर्स?

Maruti Suzuki ने अभी तक Escudo को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। SUV में एक 10-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग और एक फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसके इंटीरियर को और स्मार्ट बना सकते हैं। इसके प्रीमियम लुक को और बढ़ाने के लिए इसमें पैनोरमिक सनरूफ और अन्य एडवांस फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ेंMahindra Scorpio N में जल्द मिलेंगे ये 2 बड़े फीचर्स, आ रहा है नया टॉप वेरिएंट, 4 अन्य कारें भी लाइन में…

Maruti Escudo Hybrid SUV का इंजन और परफॉर्मेंस?

Maruti Suzuki Escudo को पावर देने के लिए तीन अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प मिलने की उम्मीद है। पहला विकल्प एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा जो लगभग 101.65 hp की पावर और 139 Nm का टॉर्क देगा। दूसरा विकल्प CNG वेरिएंट होगा जो लगभग 86.79 hp की पावर देगा और पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। तीसरा और सबसे एडवांस विकल्प इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन होगा जो कुल मिलाकर 113.97 hp की पावर प्रदान करेगा।

Maruti Escudo Hybrid SUV ट्रांसमिशन ऑप्शंस?

Escudo में ड्राइविंग को आसान और सहज बनाने के लिए कई ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। इसमें एक 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, एक 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन, और खासतौर पर हाइब्रिड वर्जन के लिए एक e-CVT गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। ड्राइविंग के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए इसमें 2WD (टू-व्हील ड्राइव) के साथ-साथ 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) का विकल्प भी मिलेगा जिसे कंपनी अपने Suzuki AllGrip टेक्नोलॉजी के नाम से पेश करती है।

Maruti Escudo Hybrid SUV की लॉन्च टाइमलाइन?

अगर सब कुछ योजना के अनुसार रहा तो Maruti Suzuki Escudo को 2025 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। SUV सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह Maruti Suzuki के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही है नई Maruti Escudo SUV, जानिए कैसे होंगे फीचर्स और कब होगी लॉन्च?

ट्रेंडिंग वीडियो