Maruti ला रही है सबसे किफायती Hybrid कारें, मिलेगा 40 Kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगीं लॉन्च?
Maruti जल्द ही नई Hybrid कार को लॉन्च करने वाली है, जो जबरदस्त माइलेज और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसके आलावा इसी टेक्नोलॉजी पर अपने पोर्टफोलियो की रेंज को बढ़ाने पर फोकस करेगी। देखें 6 अपकमिंग कारों की डिटेल।
Maruti Hybrid Cars: मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में Hybrid कारों की रेंज बढ़ाने जा रही है, जो 35-40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होंगी। कंपनी अपनी HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो ज्यादा किफायती और कम एमिशन वाली होगी। 2025 से 2029 के बीच Maruti SUV, हैचबैक और MPV सेगमेंट में कई नई Hybrid कारें लॉन्च करेगी। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग कारों से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।
यह मौजूदा 5-सीटर Grand Vitara का 7-सीटर वर्जन होगा, जिसमें Toyota की Series-Parallel Hybrid टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L Atkinson Cycle पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा।
2. Maruti Fronx Hybrid
Fronx कंपनी की पहली कार होगी जिसमें Suzuki की HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें Swift से लिया गया Z-Series पेट्रोल इंजन होगा।
3. Maruti Baleno Hybrid
Baleno Hybrid में भी Suzuki की HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी होगी। यह ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी।
4. नई Maruti Compact MPV
यह जापान-स्पेक Spacia पर आधारित नई छोटी MPV (कोडनेम YDB) होगी। इसे Renault Triber और Nissan की आने वाली MPV को टक्कर देने के लिए लाया जाएगा।
5. Maruti Swift Hybrid
Swift Hybrid में भी Z-Series पेट्रोल इंजन और Suzuki की HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी मिलेगी। यह हाई माइलेज और लो एमिशन वाली गाड़ी होगी।