scriptMaruti ला रही है सबसे किफायती Hybrid कारें, मिलेगा 40 Kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगीं लॉन्च? | Maruti Hybrid Cars with 40 kmpl Mileage Launch Timeline India | Patrika News
ऑटोमोबाइल

Maruti ला रही है सबसे किफायती Hybrid कारें, मिलेगा 40 Kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगीं लॉन्च?

Maruti जल्द ही नई Hybrid कार को लॉन्च करने वाली है, जो जबरदस्त माइलेज और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस होगी। इसके आलावा इसी टेक्नोलॉजी पर अपने पोर्टफोलियो की रेंज को बढ़ाने पर फोकस करेगी। देखें 6 अपकमिंग कारों की डिटेल।

भारतMar 29, 2025 / 05:12 pm

Rahul Yadav

Maruti Hybrid Cars
Maruti Hybrid Cars: मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो में Hybrid कारों की रेंज बढ़ाने जा रही है, जो 35-40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होंगी। कंपनी अपनी HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो ज्यादा किफायती और कम एमिशन वाली होगी। 2025 से 2029 के बीच Maruti SUV, हैचबैक और MPV सेगमेंट में कई नई Hybrid कारें लॉन्च करेगी। चलिए जानते हैं इन अपकमिंग कारों से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

1. 7-सीटर Maruti Grand Vitara

यह मौजूदा 5-सीटर Grand Vitara का 7-सीटर वर्जन होगा, जिसमें Toyota की Series-Parallel Hybrid टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें 1.5L K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड और 1.5L Atkinson Cycle पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा।

2. Maruti Fronx Hybrid

Fronx कंपनी की पहली कार होगी जिसमें Suzuki की HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी मिलेगी। इसमें Swift से लिया गया Z-Series पेट्रोल इंजन होगा।

3. Maruti Baleno Hybrid

Baleno Hybrid में भी Suzuki की HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी होगी। यह ज्यादा माइलेज और कम मेंटेनेंस वाली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार होगी।

4. नई Maruti Compact MPV

यह जापान-स्पेक Spacia पर आधारित नई छोटी MPV (कोडनेम YDB) होगी। इसे Renault Triber और Nissan की आने वाली MPV को टक्कर देने के लिए लाया जाएगा।

5. Maruti Swift Hybrid

Swift Hybrid में भी Z-Series पेट्रोल इंजन और Suzuki की HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी मिलेगी। यह हाई माइलेज और लो एमिशन वाली गाड़ी होगी।

6. Maruti Brezza Hybrid

Brezza का अगला जनरेशन 2029 में आएगा, जिसमें Maruti अपनी इन-हाउस HEV-Series Hybrid टेक्नोलॉजी देगी, जिससे यह ज्यादा माइलेज और बेहतर परफॉर्मेंस देगी।

ये भी पढ़ें- फैमिली कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान, तो भारत में जल्द आ रही हैं ये 4 दमदार 7-सीटर SUV

Maruti Strong Hybrid कारों की लॉन्च टाइमलाइन और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

मॉडलसंभावित लॉन्चहाइब्रिड टेक्नोलॉजी
7-सीटर Maruti Grand Vitara2025 की दूसरी छमाहीToyota की Series-Parallel Hybrid
Maruti Fronx Hybrid2025 के अंत या 2026Suzuki की HEV-Series Hybrid
Maruti Baleno Hybrid2026Suzuki की HEV-Series Hybrid
नई Maruti Compact MPV2026Suzuki की HEV-Series Hybrid
Maruti Swift Hybrid2027Suzuki की HEV-Series Hybrid
Maruti Brezza Hybrid2029Suzuki की HEV-Series Hybrid
Maruti की आने वाली ये Hybrid कारें 35-40 kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम होंगी, जो इन्हें ज्यादा फ्यूल-इफिशिएंट और किफायती बनाएगा।

Hindi News / Automobile / Maruti ला रही है सबसे किफायती Hybrid कारें, मिलेगा 40 Kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगीं लॉन्च?

ट्रेंडिंग वीडियो