Nissan Magnite CNG India Launch Date: (Image Source: Nissan India)
Nissan Magnite CNG India Launch: भारत में CNG गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें और कम रनिंग कॉस्ट के चलते ग्राहकों का झुकाव तेजी से CNG गाड़ियों की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि ऑटोमेकर कंपनियां भी लगातार अपने नए CNG प्रोडक्ट्स को बाजार में उतार रही हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए अब Nissan India भी अपनी सबसे पॉपुलर SUV Magnite का CNG वर्जन लाने की तैयारी कर रही है, जिसकी चर्चा लंबे समय से चल रही है।
28 मई 2025 को निसान मीडिया इवेंट का आयोजन करने जा रही है। इस इवेंट में नई प्रोडक्ट स्ट्रैटेजी के तहत अहम घोषणाएं करेगी। कंपनी इसी इवेंट के दौरान Magnite CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च (Nissan Magnite CNG Launch Date) कर सकती है। इसे डीलरशिप-लेवल CNG किट के साथ लाया जा सकता है जिसे कंपनी के अधिकृत डीलर्स इंस्टॉल करेंगे।
ग्राहकों को इस किट पर 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी और डीलर के जरिए RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) में CNG अपडेट भी किया जाएगा।
Nissan Magnite CNG इंजन और माइलेज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Magnite CNG में 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। अगर माइलेज (Nissan Magnite CNG Mileage) की बात करें तो 18–22 किमी/किग्रा तक देखने को मिल सकता है।
हालांकि, पावर और टॉर्क के सटीक आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन CNG वर्जन में यह पेट्रोल वेरिएंट से थोड़ा कम हो सकता है। रेगुलर मॉडल (2024 निसान मैगनाइट) दो इंजन ऑप्शंस के साथ आता है। पहले विकल्प के तौर 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो लगभग 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
Nissan Magnite के मौजूदा मॉडल की कीमत (Nissan Magnite CNG Price) 6.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम से लेकर 11.76 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। अपकमिंग CNG वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले करीब 80 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है। यानि जो ग्राहक किफायती माइलेज और कम रनिंग कॉस्ट चाहते हैं, उनके लिए यह एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
2024 में आया था फेसलिफ्ट मॉडल
Nissan ने अक्टूबर 2024 में Magnite को एक मिड-लाइफ फेसलिफ्ट अपडेट दिया था इसमें कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड्स शामिल किए गए थे। इस अपडेट में गाड़ी के डिजाइन और फीचर्स में कुछ अहम बदलाव किए गए थे। इसके फ्रंट प्रोफाइल में नया ग्रिल डिजाइन और फ्रंट स्किड प्लेट दी गई जबकि लाइटिंग सेटअप में बदलाव करते हुए नए LED DRLs और टेललाइट सिग्नेचर जोड़े गए। इसके अलावा गाड़ी में नए 16-इंच के अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें नया ड्यूल-टोन थीम (कॉपर और ब्लैक) दिया गया है, जो सीटों, डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर देखने को मिलता है। साथ ही, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Type-C चार्जिंग पोर्ट और नई एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।
फीचर अपग्रेड के साथ-साथ सुरक्षा से जुड़े पहलुओं में भी कुछ बदलाव हुए हैं। अब इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, साथ ही 360-डिग्री कैमरा और ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM) जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
Nissan Magnite CNG Rivals: किन गाड़ियों से होगा मुकाबला?